Google Pixel 9 Price: लॉन्च से पहले लीक हुई अपकमिंग स्मार्टफोन पिक्सल 9 की डिटेल्स
Google Pixel 9 Features Leaked: गूगल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन पिक्सल 9 सीरीज को जल्द लॉन्च करेगा। Google Pixel 9 पिछली सीरीज की तुलना में कई जरूरी अपग्रेड के साथ मार्केट में उतरेगा।
Google Pixel 9 Features: गूगल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसे लेकर कंपनी इसपर काम कर रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही अपकमिंग Pixel 9 सीरीज की डिटेल्स लीक हो गई है। जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि, Google Pixel 9 पिछली सीरीज की तुलना में कई जरूरी अपग्रेड के साथ लॉन्च होगी। साथ ही यूजर्स को अडैप्टिव टच फीचर मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं Google Pixel 9 सीरीज में अन्य फीचर्स क्या होंगे:
Google Pixel 9 के फीचर्स (Google Pixel 9 Features):
Google Pixel 9 के फीचर्स की बात करें तो Google Pixel 9 सीरीज में यूजर्स को अडैप्टिव टच फीचर मिलेंगे। दरअसल कंपनी इस नए फीचर को इस सीरीज में रोलआउट कर सकती है। बता दें इस फीचर को पिछले साल एंड्रॉइड 14 QPR3 Beta 1 पर भी देखा गया था। कुछ रिपोर्ट्स की बात तो एडेप्टिव टच Pixel 9 और Pixel 9 Pro मॉडल में उपलब्ध होगा।
बता दें कि पिछले साल ही गूगल अपनी Pixel 8 सीरीज में स्क्रीन प्रोटेक्टर डिटेक्टर फीचर को रोलआउट कर चुका है। जिसके बाद अपडेट में एडेप्टिव टच को P24 फीचर के रूप में लेबल किया गया है। इस फीचर के अलावा Google Pixel 9 सीरीज में और भी कई जबरदस्त फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं। जिसके बारे में बस कुछ ही दिनों में जानकारी सामने आ सकती है।
Google Pixel 9 के लॉन्च डेट (Google Pixel 9 Launch Date):
Google Pixel 9 के लॉन्च डेट की बात करें तो फिलहाल कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लॉन्च से पहले Google Pixel 9 को लेकर तमाम तरह के अपडेट सामने आ चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि गूगल इस सीरीज को इसी साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।