Google Pixel 9 vs Google Pixel 8:Battery फीचर्स के मामले में बेहतर कौन

Google Pixel 9 vs Google Pixel 8:गूगल ने कुछ महीने पहले ही अपने लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन Google Pixel 9 को लॉन्च किया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-30 17:16 IST

Google Pixel 9, Google Pixel 8, Tech News, Technology, Google Pixel 9 vs Google Pixel 8 

Google Pixel 9 vs Google Pixel 8: गूगल ने कुछ महीने पहले ही अपने लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन Google Pixel 9 को लॉन्च किया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन मार्केट में फीचर्स के मामले में Google Pixel 8 को कड़ी टक्कर दे रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Google Pixel 9 vs Google Pixel 8 में से बैटरी फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर:

Google Pixel 9 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Google Pixel 9 Features, Review And Price):

Google Pixel 9 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Google Pixel 9 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Google Pixel 9 का डिज़ाइन प्रीमियम प्रदान करता है। Google Pixel 9 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट के साथ आता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Google Pixel 9 में Google Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ये चिपसेट Google की अपनी टेक्निक पर चलता है। ये फोन Google Tensor G4 की परफॉर्मेंस और AI प्रोसेसिंग में Snapdragon के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है। Google Pixel 9 की कीमत करीब 70,000 रुपए है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एक बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50MP का कैमरा के साथ साथ OIS के साथ आता है। इस फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ इस फोन में 10.5MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।


Google Pixel 8 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 8 Features, Review And Price):

Google Pixel 8 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Google Pixel 8 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Google Pixel 8 एक फ्लैट डिजाइन फीचर्स के साथ मार्केट में उपल्ब्ध है। Google Pixel 8 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है, हालांकि, मेटल फ्रेम फोन में भी ये फोन मौजूद है। 

Google Pixel 8 में 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, ये फोन 60Hz - 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Google Pixel 8 में Tensor G3 SoC चिप दिया गया है। Google Pixel 8 स्टोरेज की बात करें तो ये फोन 8GB LPDDR5X रैम के साथ साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। Google Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी मिलती है, जो 27W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 


Tags:    

Similar News