Hacking Alert: हैकिंग के खतरों में कहीं अगला नंबर आप का तो नहीं, डिवाइस को इस तरह करें सुरक्षित, जानें डिटेल

Hacking Alert: आइए जानते हैं कि हम अपने गेजेट्स को प्रोटेक्ट कर और कुछ सावधानियों को अपना कर खुद को किस तरह से हैक होने सुरक्षित रख सकते हैं;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-03-07 11:57 IST

 Hacking Alert:

Hacking Alert: तकनीकी विकास के साथ ही साथ अब इससे जुड़े कई बड़े खतरे भी सामने आना शुरू हो चुके हैं। यही वजह है की साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। साइबर स्कैमर अपनी योजना को अंजाम देने के लिए लगातार कुछ न कुछ नए हथकंडे अपना रहें हैं। जबकि साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर सेल लगातार खुद को अपडेटेड कर रही है।उसके बावजूद भी अपने बुलंद हौसलों के चलते कई बार साइबर स्कैमर निवेश संबंधित झूठा वादा करके भोलेभाले लोगों से ठगी का शिकार बनाने में सफल हो जाते हैं या किसी की निजी जानकारियों को हैक कर उनसे धन उगाही करते हैं। ऐसे में बेहद सतर्कता के साथ गेजेट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत है। जबकि मौजूदा समय में हर की के हाथों में स्मार्ट फोन्स मौजूद है।जिसमें अब व्यक्ति के सारे निजी और फाइनेंशियल डिटेल फीड होते हैं। ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा हर किसी पर मंडरा रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि हम अपने गेजेट्स को प्रोटेक्ट कर और कुछ सावधानियों को अपना कर खुद को किस तरह से हैक होने सुरक्षित रख सकते हैं

खुद को साइबर ट्रैप से बचने के लिए करें ये काम

साइबर ट्रैप के बढ़ते खतरों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए कई जरूरी टिप्स हैं। जिन्हें अपना कर हम खुद को साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकते हैं।जिनमें सबसे पहले और सबसे जरूरी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि, किसी भी अनजान पॉलिसी जिसके बारे में पहले कभी सुना नहीं हो। ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान को लेने से बचना चाहिए। इनमें भूल कर भी अपने पैसे इन्वेस्ट ना करें। इससे आप बड़ी ही आसानी से साइबर स्केमर्स का शिकार बन कर अपनी जमा पूंजी गवां सकते हैं।वहीं अगली सबसे जरूरी ध्यान रखने की बात होती है कि,आप अपने किसी भी डिवाइस में स्क्रीन पर नजर आ रहे किसी भी किसी अनजान लिंक पर न ही क्लिक करें और न ही किसी अनजान ऐप को डाउन लोड कर इसे इंस्टॉल करें। ये भी साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगने का एक बेहद आम तरीका होता है। इसी के साथ अपने महत्पूर्ण डाटा को सुरक्षित रखने के लिए अपने डिवाइज में स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का ही उपयोग करें। इसी के साथ ये भी जरूरी होता कि आप समय-समय पर अपने कॉन्फिडेंशियल अकाउंट के साथ अपने डिवाइज के पासवर्ड में बदलाव करते रहें।

अगर हैकिंग का शक हो तो करें ये उपाय

अगर आपको ऐसा शक हो रहा है कि आपका डिवाइज हैक हो गया है तो, किसी भी डिवाइस या अकाउंट के हैक होने की आशंका होने पर तत्काल अपने डिवाइस और अकाउंट के पासवर्ड को बदल देना बेहद जरूरी होता है।इसी के साथ हैकिंग से अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट रखने के लिए जहां तक हो अपने ID, पासवर्ड या किसी भी जानकारी को किसी अनजान के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इससे हैकिंग का खतरा 100 प्रतिशत बढ़ जाता है। वहीं अगर कोई ऐसा सस्पेक्टेड लिंक गलती से डाउनलोड या इंस्टॉल हो गया है। जिसको लेकर आपको कुछ शंका महसूस हो रही है। तो इससे बहुत ज्यादा हैक होने की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे में बिना देर किए डिवाइस से इंटरनेट कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर उस लिंक या ऐप को सावधानी पूर्वक अनइंस्टॉल कर देना जरूरी होता है।


Tags:    

Similar News