अगर हैडफोन जैक में आए दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे करें ठीक
Headphone Jack :टीवी से ज्यादा किसी भी प्रोग्राम, लाइव गेम, गाने सुनने के लिए स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं।
Headphone Jack : टेक्नोलॉजी (technology) की बढ़ती दुनिया में स्मार्टफोन (Smartphone) का बड़ा महत्त्व है। आज के समय में हर छोटे बड़े काम स्मार्टफोन के जरिए आसानी से हो जाते हैं। कई OTT प्लेटफॉर्म्स के मौजूद में आने के बाद लोग टीवी से ज्यादा किसी भी प्रोग्राम, लाइव गेम, फिल्म या गाने सुनने के लिए स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं।
आपको बता दें कि कभी कभी इन सुविधाओं का मजा मेने में दिक्कत आ जाती है। स्मार्टफोन में हैडफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से कभी यह खराब भी हो जाता है। हैडफोन खराब होने पर कभी यूजर्स सर्विस सेंटर के चक्कर लगाते हैं। इसे सही करने के लिए 200 से 500 रुपए चुकाने भी पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह घर में रहकर अपने हैडफोन जैक को सही कर सकते हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
कई बार ऐसा होता है कि आपका फोन ब्लूटूथ के जरिए किसी और डिवाइस से कनेक्ट हो गया होता है इसे हम कभी परेशान हो जाते हैं कि आवाज क्यों नहीं आ रही। अगर आपके हैडफ़ोन जैक से आवाज नहीं आए तो सबसे पहले अपने ब्लूटूथ कनेक्शन को देखें। अगर कोई और डिवाइस आपके फोन से कनेक्ट है तो उसे डिसकनेक्ट कर दें। इसके बाद अपने प्रोग्राम का लुफ्त आसानी से उठा सकते हैं।
गंदगी
कई बार हैडफोन जैक का इस्तेमाल करने से स्मार्टफोन में गंदगी भी आ जाती है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन के जैक में गंदगी साफ करने के लिए कॉटन बड या रुई से अपने हैडफोन जैक को साफ करते रहना चाहिए। क्योंकि यह गंदगी भी आपके हैडफोन को स्मूथली चलने से रोक सकती है।
हैडफोन जैक में नमी
स्मार्टफोन को पानी से हमेशा दूर रहना चाहिए। कई बार गीले हाथो से इस्तेमाल या बारिश के नमी के चलते हमारा हैडफोन जैक सही से काम नहीं करता है। अगर ऐसा हो तो आपको नमी से स्मार्टफोन बचाने की जरुरत है।