Honor 200 और Honor 200 Pro हुआ लॉन्च, जानें Review
Honor 200 और Honor 200 Pro: ये दोनों ही फोन तगड़े फीचर्स के कारण काफी डिमांड में है। इन दोनों फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं।;
Honor 200 और Honor 200 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। ऑनर ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Honor 200 और Honor 200 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप इन दोनों फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इन दोनों फोन का रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Honor 200 और Honor 200 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में:
Honor 200 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor 200 Features, Review And Price):
Honor 200 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ऑनर 200 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच के साथ फुलएचडी OLED 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 4nm दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 735 GPU दिया गया है। ये फोन 12 जीबी व 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलते हैं। ये फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करता है।
HONOR 200 Pro में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में इस फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स हैं। ये फोन 5200mAh बैटरी के साथ आती है जो 100W SuperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 66W वायरलेस सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग फीचर है।
Honor 200 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor 200 Features, Review And Price):
Honor 200 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6.7 इंच के विशाल OLED कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है। ये फोन 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन 50MP का मेन लेंस के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का पोर्ट्रेट टेलिफोटो लेंस के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन
5200mAh की बैटरी के साथ आता है। ये फोन 100W सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Honor 200 सीरीज की कीमत की बात करें तो ऑनर 200 के 12GB + 256GB की कीमत 31,000 रुपए, 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,400 रुपए है। वहीं 16GB + 512GB की कीमत 36,700 रुपए है।
Honor 200 Pro की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 40,200 रुपए और CNY 3,799 43,600 रुपए है। इस फोन के 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल की कीमत क्रमशः 45,000 रुपए और 51,600 रुपए है।