Honor 200 Smart: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review
Honor 200 Smart Price: ऑनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 200 Smart को लॉन्च कर दिया है। ये फोन यूरोप में एक किफायती कीमत पर लॉन्च हुआ है।;
Honor 200 Smart Price: ऑनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 200 Smart को लॉन्च कर दिया है। ये फोन यूरोप में एक किफायती कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये फोन क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के अलावा इस फोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor 200 Smart के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Honor 200 Smart के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor 200 Smart Features, Price And Review):
Honor 200 Smart के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor 200 Smart Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Honor 200 Smart डिस्प्ले की बात करें तो Honor 200 Smart में 6.8 इंच की TFT LCD स्क्रीन मिलती है। ये फोन 2412×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। ये फोन एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास से बना है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन 4GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए, इस फोन में दो रियर कैमरे मिले हैं। ये फोन 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर और एक 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 2 मेगापिक्सेल सेंसर पोर्ट्रेट के लिए ब्लर बैकग्राउंड इफेक्ट मिलता है। इस फोन में 8X डिजिटल जूम के साथ आता है। ये फोन 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इस फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन 1080P वीडियो शूट कर सकता है।
इस फोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। ये फोन 35W ऑनर सुपरचार्ज सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और तेज डेटा ट्रांसफर के लिए एनएफसी सपोर्ट आदि फीचर्स मिलता है। सेफ्टी के लिए ये फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल रिकग्निशन के साथ आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।
Honor 200 Smart की कीमत, कलर और उपलब्धता (Honor 200 Smart Price, Color And Availability):
Honor 200 Smart की कीमत, कलर और उपलब्धता (Honor 200 Smart Price, Color And Availability) की बात करें तो 20,500 रुपए है। ये फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन के साथ आता है।