Honor 200 Vs Infinix GT 20 Pro: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर ?

Honor 200 Vs Infinix GT 20 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह लॉन्च करती है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-07-20 06:45 GMT

Honor 200 Vs Infinix GT 20 Pro

Honor 200 Vs Infinix GT 20 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह लॉन्च करती है। Honor 200 और Infinix GT 20 Pro को लॉन्च किया था। ऐसे में आइए जानते हैं Honor 200 Vs Infinix GT 20 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर: 

Honor 200 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor 200 Features And Price)

Honor 200 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor 200 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए Honor 200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 6.7-इंच का फुल-HD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोससर है। रैम और स्टोरेज की बात करें तोq इस फोन के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है 

Honor 200 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन का कैमरा काफी अच्छा है। Honor 200 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 12MP का सेंसर और 50MP का टेलीफोटो शूटर मिलता है। बैटरी की बात करें तो Honor 200 5G में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 


Infinix GT 20 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Infinix GT 20 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। Infinix GT 20 Pro में डिस्प्ले (Infinix GT 20 Pro Display Review) के लिए 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 1080 x 2436 रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। Infinix GT 20 Pro में (Infinix GT 20 Pro Camera Review) 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा के अलावा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन दिया गया है।

ये फोन 2 मेगापिक्ल सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन एलईडी इंटरफेस 8 कलर कॉम्बिनेशन और 4 लाइटिंग इफेक्ट्स को सपोर्ट करता है। Infinix GT 20 Pro की बैटरी (Infinix GT 20 Pro Battery Review) में 5,000 mah की बैटरी दी गई है। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आता है। Infinix GT 20 Pro फोन 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5X रैम को सपोर्ट करता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। 

Infinix GT 20 Pro की कीमत की बात करें तो, इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपए है। इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपए है। ये फोन ब्लू, औरेंज और सिल्वर कलर में लॉन्च हुआ है। 

Tags:    

Similar News