Honor 300 Pro: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें कीमत

Honor 300 Pro Price: ऑनर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज 300 को जल्द लॉन्च करने वाला है। इसके तहत Honor 300 और Honor 300 Pro जैसे दो मॉडल आ सकते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-10 05:30 GMT

Honor 300 Pro

Honor 300 Pro Price: ऑनर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज 300 को जल्द लॉन्च करने वाला है। इसके तहत Honor 300 और Honor 300 Pro जैसे दो मॉडल आ सकते हैं। लॉन्च होने से पहले ही Honor 300 Pro की डीटेल्स सामने आई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Honor 300 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Honor 300 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Honor 300 Pro Features, Launch Date And Price):

Honor 300 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Honor 300 Pro Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 700 × 1224 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। ये फोन 6.78 इंच 1.5K OLED कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन को कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा है।

प्रोसेसर के तौर पर ये फोन क्वॉलकॉम Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और Adreno 735 GPU के साथ आता है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो Honor 200 Pro में स्टोरेज के लिए 512 जीबी का बड़ा स्पेस मिलता है। ये फोन 12GB रैम को सपोर्ट करता है।


Honor 300 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन का कैमरा क्वालिटी काफी तगड़ा है। ऑनर 300 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। ये फोन 50MP OmniVision OV50H प्राइमरी सेंसर, 2.5cm मैक्रो 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फोन में 50MP+2MP फ्रंट डुअल कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन 100W SuperCharge फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस SuperCharge फास्ट टेक्निक के साथ आता है।

Honor 300 Pro  की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

Tags:    

Similar News