Honor Band 9 और Honor Watch Gs 4 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Honor Band 9 And Honor Watch Gs 4 को लॉन्च कर दिया है। इन्हें कई डिजाइन और कनेक्टिविटी विकल्पों में पेश किया गया है। यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।;
Honor Band 9 and Honor Watch Gs 4: हाल ही में हॉनर ने Honor Band 9 and Honor Watch Gs 4 को लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि, Honor Band 9 अब बाजार में Honor Band 7 की जगह लेगा, जिसे कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने Honor Watch Gs 4 को भी लॉन्च किया है। इसे कई डिजाइन और कनेक्टिविटी विकल्पों में पेश किया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं, Honor Band 9 and Honor Watch Gs 4 के फीचर्स और कीमत:
Honor Band 9 के फीचर्स और कीमत: (Honor Band 9 Features And Price):
Honor Band 9 के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इसमें 1.57 इंच की रेकटेंगुलर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 402 x 256 पिक्सल, 302 पीपीआई और 60hz रिफ्रेश रेट है। इसकी खासियत ये है कि, इसकी स्क्रीन बड़ी होने के साथ शार्प, स्मूथ और कर्व्ड भी है। साथ ही कॉर्नर पर मैटल फिनिश के साथ बॉडी प्लास्टिक से बनी हुई है। ये डिवाइस 5ATM रेटिंग से लैस है, जो पानी से सुरक्षा प्रदान करेगी। Honor Band 9 के अन्य स्पेसिफिकेशन (Honor Band 9 Specifications)
की बात करें तो इसमें म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, ऐप नोटिफिकेशन, मौसम, अलार्म, 96 स्पोर्ट्स मोड, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मेजरमेंट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करना, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग और भी कई फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि, एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी 14 दिनों तक चल सकती है।
Honor Band 9 में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है। यह एंड्रॉयड 9.0 या उससे भी ज्यादा वाले स्मार्टफोन का सपोर्ट करता है। साथ ही ये iOS 11 या ज्यादा वाले आईफोन के साथ भी कंपेटिबल है। बता दें कि इसे Honor Health ऐप के जरिए पेयर किया जा सकता है। वहीं अगर Honor Band 9 की कीमत की बात करें तो Honor Band 9 की चीन में कीमत जो है वो है, ¥249 (करीब 2,903 रुपये)। इस डिवाइस को ब्लैक, पर्पल और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Honor Watch Gs 4 के फीचर्स और कीमत (Honor Watch Gs 4 Features And Price):
Honor Watch Gs 4 के फीचर्स और कीमत की बात करें तो हॉनर वॉच जीएस 4 मैग्नेटिक पोगो पिन चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। बता दें ये स्मार्टवॉच एंड्रॉइड 9.0 या आईओएस 11.0 और बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले उपकरणों को सपोर्ट करता है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 466 x 466, पिक्सेल है। ये 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 5ATM रेटिंग के साथ आता है। वहीं ये स्मार्टवॉच 32MB रैम और 4GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आती है। Honor Watch Gs 4 में 451mAh की बैटरी है और जो एक बार चार्ज होने पर 14 दिनों तक चल सकती है। घड़ी कैमरा कंट्रोल, मौसम अपडेट एक्सेस और वीचैट पे भी सुविधा प्रदान करती है।
Honor Watch Gs 4 की कीमत की बात करें तो इसके गैलेक्सी शटल विकल्प की कीमत CNY 999 (करीब11,500 रुपये) है। वहीं जैस्पर एस्ट्रोलैब और स्टारी स्काई एक्सप्लोरेशन वेरिएंट की कीमत CNY 1,199 (करीब 13,800 रुपये) है। इसे 24 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।