Honor Magic Vs 3: लॉन्च होते ही छाया ये फोन, जानें Review और कीमत

Honor Magic Vs3 Price: ऑनर ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिए हैं। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-07-16 11:30 GMT

Honor Magic Vs 3

Honor Magic Vs3 Price: ऑनर ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिए हैं। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Honor Magic Vs3 को लॉन्च कर दी है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन और तीन कॉन्फिग्रेशन में आते हैं। इस स्मार्टफोन में 50MP + 40MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor Magic Vs3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Honor Magic Vs3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor Magic Vs3 Features, Review And Price):

Honor Magic Vs3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor Magic Vs3 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Honor Magic Vs 3 तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है। बता दें कि, ये ब्रांड का नया फोल्डिंग फोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन ये तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। ऑनर का ये फोन पतले डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ है। Honor Magic Vs3 की बैटरी की बात करें तो, इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। 


ये फोन 66W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Honor Magic Vs 3 की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 7.92-इंच का प्राइमरी OLED डिस्प्ले के साथ 6.43-इंच OLED कवर डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 2,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 3840Hz PWM डिमिंग और 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है। Honor Magic Vs 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP के मेन कैमरा, 40MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 8MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन में 16MP के सेंसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिए Honor Magic Vs 3 में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3 के अलावा NFC, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, A-GPS, OTG और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। 

Honor Magic Vs 3 की कीमत (Honor Magic Vs 3 Price):

Honor Magic Vs 3 की कीमत (Honor Magic Vs 3 Price in India) की बात करें तो ये फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपए है। वहीं इसके 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 88,000 रुपए और 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,00,000 रुपए है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन- किलियन स्नो, टुंड्रा ग्रीन और वेलवेट ब्लैक में आता है।

Tags:    

Similar News