Honor MagicBook Pro 16 Review: मैजिकबुक खरीदने की कर रहे प्लानिंग, तो पहले जान लें इसका रिव्यू

Honor MagicBook Pro 16 Review: हाल ही में ऑनर ने स्मार्टफोन और मैजिकबुक प्रो 16 को MWC Event में पेश किया था। इन स्मार्टफोन और लैपटॉप में कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-03-19 05:42 GMT

Honor MagicBook Pro 16 Review: ऑनर ने स्मार्टफोन और मैजिकबुक प्रो 16 को हाल ही में MWC Event में पेश किया था। इन स्मार्टफोन और लैपटॉप में कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं इस कंपनी के लैपटॉप में स्लीक और लाइटवेट मेटल फिनिश डिजाइन, 16 इंच तक का डिस्प्ले, इंटेल कोर प्रोसेसर, 16GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो सबसे पहले आप Honor MagicBook Pro 16 का रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Honor MagicBook Pro 16 का रिव्यू और फीचर्स:

Honor MagicBook Pro 16 का रिव्यू और फीचर्स (Honor MagicBook Pro 16 Review And Features):

Honor MagicBook Pro 16 का रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो ये कई बेहतरीन तकनीकी फीचर्स से लैस है। इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर और एनवीडिया GeForce RTX 40 सीरीज GPU के साथ, यह लैपटॉप यूजर्स के लिए बेहतरीन है। बता दें इसमें मेटल फिनिश डिजाइन, 16 इंच तक का डिस्प्ले मिलेगा। इतना ही नहीं ये इंटेल कोर i5-13420H सीरीज प्रोसेसर पर काम करता है।

Honor MagicBook Pro 16 की स्क्रीन की बात करें तो इसमें 16 इंच की FHD स्क्रीन है। साथ ही इसमें डायनामिक डिमिंग, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 300 निट्स ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत sRGB गैमट और ई-बुक मोड का सपोर्ट भी मिल जाएगा।


इसके अलावा Honor MagicBook Pro 16 की प्रोसेसर भी बेहतरीन है। ये इंटेल कोर i5-13420H सीरीज प्रोसेसर पर काम करता है, जो प्रीमियम परफॉरमेंस देने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए 35W स्मार्ट मोड और 40W हाई-पावर्ड मोड के बीच डुअल-मोड स्विचिंग भी है। वहीं Honor MagicBook Pro 16 में 8GB/16GB LPDDR4x और 512GB NVMe SSD स्टोरेज मिलेगा।

Honor MagicBook Pro 16 की बैटरी की बात करें तो इसमें 60Whr बैटरी दी गई है। साथ ही ये 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि, इसे एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक या 10 घंटे तक ऑफिस का काम कर सकते हैं। 

Honor MagicBook Pro 16 की अन्य स्पेसिफिकेशन (Honor MagicBook Pro 16 Specification) की बात करें तो X16 Pro 2024 लैपटॉप 0.2 मिमी अल्ट्रा-थिन ब्लेड, एआई नॉइज कैंसिलेशन और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Tags:    

Similar News