Honor Play 60 Plus: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये फोन, जानें कीमत

Honor Play 60 Plus: ऑनर ने चीन में अपनी लेटेस्ट X-Series का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर प्ले 60 प्लस फोन को लॉन्च किया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-06-26 17:06 IST

Honor Play 60 Plus

Honor Play 60 Plus: ऑनर ने चीन में अपनी लेटेस्ट X-Series का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर प्ले 60 प्लस फोन को लॉन्च किया है। ऑनर के इस लेटेस्ट फोन का फीचर्स भी काफी अच्छा है। इस फोन में 6.77 इंच बड़ी स्क्रीन, 12 GB तक रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor Play 60 Plus की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Honor Play 60 Plus के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Honor Play 60 Plus specifications, Features, Review And Price):

Honor Play 60 Plus के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी रेजॉलूशन (720 x 1610 पिक्सल) के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ करीब है। ऑनर का ये फोन12 जीबी तक रैम के साथ आता है। इस फोन में 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आता है।


Honor Play 60 Plus का कैमरा भी काफी अच्छा है। इस फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ आता है।Honor Play 60 Plus की बैटरी भी अच्छी है। डिवाइस में 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 35W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor Play 60 Plus स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Magic OS पर काम करता है। ये फोन 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को IP64 रेटिंग के साथ लॉन्च किया है, जो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। ये फोन Swiss SGS 5-start रेटिंग के साथ आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। 

Honor Play 60 Plus की कीमत (Honor Play 60 Plus Price) 

Honor Play 60 Plus की कीमत की बात करें तो ऑनर प्ले 60 प्लस स्माार्टफोन को चीन में फैंटम नाइट ब्लैक, मून शैडो व्हाइट और वंडरलैंड ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (17,200 रुपए), 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (19,500 रुपए) है।  

Tags:    

Similar News