Honor Play 9T vs Vivo Y37 Pro: किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील

Honor Play 9T vs Vivo Y37 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास मार्केट में कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-09-08 10:06 GMT

Honor Play 9T vs Vivo Y37 Pro

Honor Play 9T vs Vivo Y37 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास मार्केट में कई बेहतरीन विकल्प मौजूद है। Honor Play 9T vs Vivo Y37 Pro इस लिस्ट में शामिल है। ये दोनों ही फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor Play 9T vs Vivo Y37 Pro में से किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील: 

Honor Play 9T के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor Play 9T Features, Review And Price):

Honor Play 9T के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor Play 9T Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.77 इंच के TFT LCD मिलता है। ये फोन HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC के साथ आता है। स्टोरेज और रैम के लिए इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ये फोन 8GB वर्चुअल RAM मिलता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर सेटअप के साथ बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8x तक डिजिटल जूम मिलता है। इस प्राइमरी लेंस को 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का लेंस मिलता है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 35 वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो करीब 2 दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है। इस फोन में 300% वॉल्यूम के साथ हाई-रेज ऑडियो, डुअल सिम के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ मिलता है। ये फोन एंड्रॉइड 14 ओएस आधारित मैजिक ओएस 8 कस्टम स्किन पर रन करता है।

Honor Play 9T की कीमत (Honor Play 9T Price) की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने चीन में तीन स्टोरेज में लॉन्च किया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन (लगभग 11,800 रुपए) है। इस फोन के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,099 युआन (13,000 रुपए) और 12GB + 256GB की कीमत करीब 1,299 युआन (15,300 रुपए) है। इस फोन को कंपनी ने ब्लैक, वाइट और ग्रीन जैसे तीन कलर्स ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। 


Vivo Y37 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo Y37 Pro Features, Review And Price):

Vivo Y37 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo Y37 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.68 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज और रैम के लिए इस फोन में 8GB तक रैम +256GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y37 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी लेंस और पोर्ट्रेट मोड के लिए 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट-फेसिंग 5MP कैमरा लेंस दिया गया है। बैटरी और चार्जिंग के लिए इस फोन में 6,000mAh साइज की बड़ी बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। इस फोन को एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक का बैकअप मिलता है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर के साथ इस मोबाइल को पानी और धूल बचाने के लिए IP64 रेटिंग मिलती है। 

Vivo Y37 Pro की कीमत (Vivo Y37 Pro Price) की बात करें तो इस फोन को कंपनी द्वारा सिंगल स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत CNY 1,799 (21,000) रुपए है। इस फोन को कंपनी ने पिंक, ग्रीन और ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में चीन में लॉन्च किया है।

Tags:    

Similar News