Honor X60 Series: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review
Honor X60 Series Price: ऑनर ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Honor X60 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।;
Honor X60 Series Price: ऑनर ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Honor X60 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। ये फोन 108MP Camera और 12GB RAM की ताकत से लैस है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत Honor X60 और Honor X60 Pro को लॉन्च किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor X60 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Honor X60 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor X60 Series Features, Price And Review):
Honor X60 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Honor X60 Series Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।
Display: स्क्रीन की बात करें तो Honor X60 5G स्मार्टफोन में 6.8-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। ये फोन एलसीडी स्क्रीन, 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 850निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है।
Processor: Honor X60 5G फोन एंडरॉयड 14 पर चलता है जो मैजिकओएस 8 के साथ मिलकर काम करता है।
RAM And Storage: Honor X60 5G को चीन में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो 8जीबी रैम और 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। वहीं स्टोरेज ऑप्शन के लिए इस फोन में 128जीबी, 256जीबी तथा 512जीबी दिया गया है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए Honor X60 5G फोन में 108 मेगापिक्सल का सैमसंग एचएम6 रियर सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है।
Battery: Honor X60 5G फोन में तगड़ी 5,800mah बैटरी दी गई है। ये फोन 35W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आता है।
Honor X60 5G की कीमत (Honor X60 5G Price):
Honor X60 5G की कीमत (Honor X60 5G Price) की बात करें तो 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत 14,190 रुपए, 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत 16,490 रुपए, 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 18,890 रुपए और 12GB RAM + 512GB Storage की कीमत 21,290 रुपए है। चीन में ये स्मार्टफोन Moon Shadow White, Sea Lake Blue और Elegant Black कलर में आता है।