5800mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Honor X9b स्मार्टफोन

Honor X9B: Honor अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले कंपनी ने टिप्सटर पारस गुगलानी द्वारा लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध दिख रहा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-29 23:12 IST

Honor X9B: Honor अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले कंपनी ने टिप्सटर पारस गुगलानी द्वारा लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध दिख रहा, जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि यह फोन अब लॉन्च होगा। लेकिन लीक में दावा किया गया है कि यह 8 से 9 फरवरी के बीच लॉन्च हो जाएगा। हालांकि, अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। तो आइए जानते हैं Honor X9B के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:

Honor X9B के फिचर्स :

Honor X9B की फिचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78-इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन होगा। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर होगा। साथ ही यह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। इसके साथ ही Honor X9b में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। फिल्हाल Honor X9B के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी तक पता नहीं चला है। इस फोन में 6.78-इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Snapdragon 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ Adreno 710 GPU भी होगा।


यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आएगा। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी होगी जो कि 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। रैम में 2 और स्टोरेज में 1 ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा 8GB और 12GB, स्टोरेज सिंगल 256GB ऑप्शन के साथ आएगी। यूएफएस 3.1 के साथ ही 8GB की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलने वाला है। फोन में 5800 एमएएच की बैटरी भी मिलेगी।Honor X9B की कीमत

Honor X9B की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 25 से 30000 रुपये के बीच हो सकती है।

Tags:    

Similar News