Honor X9b vs Nothing Phone 2a: कौन सा फोन है बेहतर, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Honor X9b vs Nothing Phone 2a: अगर आप Honor X9b और Nothing Phone 2a फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इन दोनों ही फोन का रिव्यू जान लेना चाहिए।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-01 18:54 IST

Honor X9b vs Nothing Phone 2a: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास मार्केट में बहुत सारा स्मार्टफोन मौजूद है। सैमसंग से लेकर OnePlus तक कई सारी कंपनियां बेहतरीन फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इस लिस्ट में Honor X9b और Nothing Phone 2a का भी नाम शामिल है। अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको सबसे पहले इन दोनों ही फोन का रिव्यू जान लेना चाहिए। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honor X9b vs Nothing Phone 2a के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:

Honor X9b के फीचर्स और कीमत (Honor X9b Features And Price)

Honor X9b के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेजॉल्यूशन, 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। ये फोन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 ओएस को सपोर्ट करता है। साथ ही ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ये फोन 12GB तक रैम, 8GB वर्चुअल रैम, समेत कई खास फीचर्स के साथ उपल्ब्ध है।

Honor 9Xb के कैमरे की बात करें तो इसमें 108 MP+5 MP+2MP का रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं Honor 9Xb की बैटरी की बात करें तो इसमें 5800 mah बैटरी मिलेगी। वहीं अगर Honor 9Xb कीमत की बात करें तो ये फोन सनराइज ओरेंज, ब्लैक समेत कई कलर ऑप्शन्स में मौजूद है। यूजर्स इस फोन को ई कॉमर्स साइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत करीब 25 से 30 हजार रुपये के बीच होगी।


Nothing Phone 2a के फीचर्स और कीमत (Nothing Phone 2a Features And Price):

Nothing Phone 2a के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6.7-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। साथ ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलेगा और इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर है। इतना ही नहीं ये फोन 8GB RAM और 12GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

बता दें कि Nothing Phone 2a Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 पर चलता है। Nothing Phone 2a के कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर साइड में 50MP + 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में इस फोन में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा गई। इस फोन में 5000 mah बैटरी मिलेगी। Nothing Phone 2a के कीमत की बात करें तो Nothing Phone 2a की कीमत की बात करें तो ये तीन कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसके अलावा 256GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये और 12GB RAM वेरिएंट करीब 27,999 रुपये है।

Tags:    

Similar News