Pan Aadhar Linking Deadline: जल्द पैन को आधार से ऐसे करें लिंक, नहीं किया तो 10,000 रुपये का लगेगा जुर्माना

PAN Card Ko Aadhaar Card se Link Kaise Karen: अगर आधार से पैन लिंक नहीं होता है तो आयकर रिटर्न नहीं मिलेगा, साथ ही पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हैं, अगले महीने से इस बेकार पेन कार्ड को आप कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया लग सकता है।

Update:2023-03-28 14:00 IST

Pan Aadhar Linking Deadline: ई-फाइलिंग वेबसाइट पर आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने का शुल्क 1000 रुपये है। प्रत्येक व्यक्ति को 31 मार्च तक अपने पैन और आधार को लिंक करना आवश्यक है, ऐसा न करने पर पैन कार्ड बंद जाएगा। आयकर विभाग के अनुसार यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 31 मार्च 2022 तक आधार-पैन लिंकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं था, जबकि अप्रैल-30 जून 2022 के बीच लिंकिंग के लिए 500 रुपये शुल्क के रूप में लगाया गया था। 1 जुलाई 2022 से 30 June 2023, 1000 रुपये फीस है।

पैन कार्ड को आधार से कैसे करें लिंक (How to PAN Card Aadhaar Card Link)

1. सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं और क्विक लिंक सेक्शन में आधार लिंक पर क्लिक करें.
2. अब आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें.
3. आगे बढ़ें और पैन और कंफर्म पैन और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
4. अब ओटीपी दर्ज करें और इनकम टैक्स फाइल प्रोसीड के लिए क्लिक करें.
5. इसके बाद पेमेंट का तरीका दर्ज करें
6. भुगतान होने के बाद पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा

अगर आधार-पैन लिंक नहीं हुआ 30 June के बाद क्या होगा?

अगर आधार से पैन लिंक नहीं होता है तो आयकर रिटर्न नहीं मिलेगा, साथ ही पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हैं, अगले महीने से इस बेकार पेन कार्ड को आप कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया लग सकता है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर आप 30 June, 2023 तक पैन को आधार से लिंक करा लेते हैं तो आपको सिर्फ 1000 रुपये ही लेट फाइन देना है। सीबीडीटी द्वारा 30 जून, 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने पर 1000 रुपये लेट फाइन लगाया गया था। अब 10,000 रुपये लगेगा जुर्माना।

आधार कार्ड के खो जाने पर इसे कैसे बनवाए

आपका आधार कार्ड खो गया? चिंता मत करो! एक ऐसे युग में जहां वास्तविक पहचान स्थापित करना व्यक्तियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, एक पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड को खोना बड़ी समस्या पैदा कर सकता है, यह आपको कई सरकारी प्रायोजित योजनाओं तक पहुंचने में भी मदद करता है। यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से बहुत आसानी से आधार कार्ड को पुनः प्राप्त और डाउनलोड किया जा सकता है।

Step 1: यूआईडीएआई (ऑनलाइन मोड) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

Step 2: सहायता केंद्र या टोल फ्री नंबर पर कॉल करें (ऑफ़लाइन मोड)।

Step 3: आधार नामांकन एजेंसी से संपर्क करें

पैन कार्ड के खो जाने पर इसे कैसे बनवाए

1- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/ ) पर लॉग इन करना होगा

2- यहां ‘Instant E PAN’ ऑप्शन को चुनें. अगर ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो Show More पर टैप करने के बाद दिख जाएगा

3- जैसे ही आप क्लिक करेंगे ‘New E PAN’ ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें

4- यहां पर पैन कार्ड से संबंधित अपनी डिटेल्स भर दें

5- सबसे नीचे ‘Accept’ का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें

6- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, इसे टाइप करके ‘Confirm’ कर दें

7- ऐसा करते हुए आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पैन कार्ड का डिजिटल कॉपी PDF फॉर्म में आ जाएगा

Tags:    

Similar News