How to Connect 5G Internet: क्या 4G स्मार्टफोन पर चलेगा 5G इंटरनेट, कैसे करेंगे कनेक्ट, क्या होगा ट्रिक

5G In 4G Smartphone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को भारत में 5G सेवाओं लॉन्च कर दिया है। इस दौरान Reliance Jio और Airtel ने देश के कुछ चुनिंदा शहरों में अपने 5G सेवा की शुरुआत की है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-10-03 09:16 IST

5G Smartphone (Image Credit : Social Media)

5G In India : भारत में 5G सेवाएं लांच कर दी गई है। 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress) के कार्यक्रम के दौरान 5G सेवा को लांच किया। इस कार्यक्रम में ही Airtel 5G और Jio 5G को भी लांच किया गया। शुरुआती चरण में एयरटेल ने दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई समेत देश के कुल 8 शहरों में अपने फायदे सेवाओं की शुरुआत की है। वहीं, रिलायंस जियो ने वाराणसी, अहमदाबाद, दिल्ली समय देश के कुल 4 शहरों में अपने 5G सेवाओं की शुरुआत की है। रिलायंस जिओ का कहना है कि वह साल 2023 के अंत तक देश में अपने सभी यूजर्स के लिए पार्टी सेवा उपलब्ध करा देगा। पूरे देश में 5G सेवा शुरू होने के बाद यूजर्स 4G की तुलना में 5G नेटवर्क के साथ 10 गुना अधिक से डाउनलोड स्पीड (5G Download Speed) प्राप्त कर सकेंगे। 5G सेवा के लॉन्च के बाद से ही यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं जैसे- क्या 4G स्मार्टफोन पर 5G चलेगा, 5G सिम 4G हैंडसेट पर चेलगा या दूसरा फ़ोन लेना पड़ेगा। क्या 2G और 3G सेवाएं बंद हो जाएंगी और भी अन्य सवाल।

क्या 4G स्मार्टफोन पर 5G इंटरनेट चलेगा?

5G सेवा के लांच होने के बाद से ही उसके मन में एक सवाल बार-बार आ रहा कि क्या वह अपने पुराने 4G स्मार्टफोन पर 5G इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। तो इस सवाल का जवाब है नहीं। आप अपने 4G हैंडसेट पर वाईफाई कनेक्टिविटी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे हालांकि आप अपने 5G सिम पर ही 4G इंटरनेट का रिचार्ज करवा कर सेवाओं का आनंद ले सकते हैं मगर आपको स्पीड 4G के तरह ही मिलेगा।

यूजर्स के मन में एक सवाल और आ रहा कि क्या 5G के लांच के बाद 2G, 3G तथा 4G सिम पर वॉइस कॉल और इंटरनेट पहले की तरह ही काम करेंगे? इस सवाल का जवाब भी फिलहाल हां है, क्योंकि किसी टेलीकॉम कंपनी ने अभी तक अपनी 2G, 3G तथा 4जी सेवाओं के बंद करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है जब तक यह सेवाएं जारी रहेंगे तब तक आप अपने पुराने सिम पर पूर्व की तरह ही इंटरनेट वॉइस कॉल जैसे सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।

बहुत से यूजर्स का यह भी सवाल है कि क्या वह अपने 4G स्मार्टफोन को अपग्रेड कर के फायदे सेवा का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में उनके लिए भी जवाब 'नहीं' है। आप अपने 4G स्मार्टफोन को 5G में अपग्रेड नहीं कर सकते हैं अगर आप 5G सेवा का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको नया 5G स्मार्टफोन की खरीदना होगा। वर्तमान में भारतीय बाजार में 15,000 रुपये की शुरुआती बहुत से कंपनियों के बेहतरीन 5G स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जो, अच्छे डिजाइन, अच्छे कैमरा सेटअप समेत कई अन्य बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

कौन-कौन सी कम्पनियां दे रहीं 5G सेवा

पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान 5G सेवा को लांच किया। इस लांचिंग के दौरान एयरटेल, रिलायंस जिओ तथा वोडाफोन ने 5G सेवा की शुरुआत की। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 8 शहरों में रिलायंस जियो ने 4 शहरों में तथा वोडाफोन ने कुछ सर्किल स्तर पर 5G सेवाओं की शुरुआत की है। वोडाफोन-आइडिया की ओर से कहा गया कि वह जल्दी उन शेयरों के बारे में जानकारी देंगे जहां वह 5G सेवाओं की शुरुआत करने वाले हैं फिलहाल 5G सेवा सर्किल स्तर पर उपलब्ध होगी। 5G सेवाओं को लेकर एयरटेल तथा रिलायंस जियो दोनों ही कंपनियों ने अगले साल के अंत तक देश भर में सभी यूज़र्स के लिए सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ऐलान किया कि भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनल भी अगले साल तक देश में 5G सेवाओं को लांच कर देगा।

Tags:    

Similar News