Passport Online Renew: पासपोर्ट रिन्यू करना है बेहद आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

Passport Online Renew: पासपोर्ट की वैधता 10 साल की होती है। इसके बाद आपको पासपोर्ट की रिन्यू कराना जरूरी होता है। Passport को वैलिडिटी खत्म होने के 9 महीने पहले रिन्यू करा लेना चाहिए।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-26 11:16 IST

Passport Online Renew: पासपोर्ट एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स होता है, जो देश से बाहर यात्रा करने पर काम आता है। हालांकि, पासपोर्ट को किसी ऑफिशियल काम में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह आपकी राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है। पासपोर्ट बताता है कि, आप किस देश के नागरिक हैं। बता दें पासपोर्ट की वैधता 10 साल की होती है और इसके बाद पासपोर्ट की रिन्यू कराना जरूरी होता है। जानकारी के लिए बता दें कि, पासपोर्ट को वैलिडिटी खत्म होने के 9 महीने पहले रिन्यू करा लेना चाहिए। ऐसे में अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो पासपोर्ट को 5 साल में रिन्यू कराना होगा। फोटोकॉपी, प्रूफ ऑफ एड्रेस और रिन्यूवल फीस की जरूरत होती है। फॉर्म सब्मिट करें और अपॉइंटमेंट बुक करें। हालांकि पासपोर्ट को आप आसानी से ऑनलाइन रिन्यू करा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसका प्रॉसेस क्या है:(How To Renew Your Passport Online Process): 


ऑनलाइन कैसे कराए पासपोर्ट रिन्यू (How To Renew Your Passport Online): 

पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए सबसे पहले आप पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर विजिट करें।

पहले रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें फिर अपनी आईडी से लॉगिन करें।

लॉगिन क्रिडेंशियल से पोर्टल एक्सेस कर लें।

अब इसके बाद 'Apply for a New Passport/Re-issue of Passport ऑप्शन पर क्लिक कर लें। 

इसके बाद आप सभी जरूरी दस्तावेज सही है ऑप्शन पर क्लिक करें।

फिर पेमेंट और शेड्यूल का ऑप्शन चुनें।

पेमेंट ऑप्शन चुनने के बाद आप पेमेंट को पूरा करें।

अब आप इसके बाद फॉर्म सब्मिट करें।

फॉर्म सब्मिट करने के बाद फिर एप्लीकेशन प्रिंट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

इसके बाद तय डेट पर सभी जरूरी दस्तावेज और अपने सब्मिट एप्लीकेश के साथ अपने निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं।

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

वैलिड पासपोर्ट

आपके मौजूदा पासपोर्ट की पहला और आखिरी पेज की फोटो-कॉपी।

ECR/Non ECR पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी।

 एड्रेस प्रोफ

वैलेडिटी एक्सटेंशन पेज की फोटो-कॉपी।

किसी भी ऑब्जरवेशन पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी। 

Tags:    

Similar News