How to Share a YouTube Channel: अपने यूट्यूब चैनल और वीडियो को कैसे करें शेयर, यहां जाने आसान स्टेप्स में

How to Share a YouTube Channel: आइए आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर आप कैसे अपने वीडियो को आसानी से शेयर कर सकते हैं।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-11-20 18:28 IST

How to Share a YouTube Channel (फोटो- सोशल मीडिया)

How to Share a YouTube Channel: यूट्यूब पर वीडियो-रील्स देखना तो बेहद आसाना है लेकिन अगर आपका अपना कोई यूट्यूब चैनल है और उसे आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और भी बाकी लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं आप कैसे अपने वीडियो को आसानी से शेयर कर सकते हैं। 

वीडियो अपलोड करने के बाद सबसे जरूरी होता है कि आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा व्यूअर्स देखें। ऐसे में चैनल शेयरिंग करने से आपकी वीडियोज को ज्यादा व्यूज तो मिलेंगे ही, साथ ही चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। आगे भी व्यूवर्स आपकी और भी वीडियोज देख पाएंगे, जिससे आपके चैनल की पहुंच भी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी। 

चैनल की पहुंच बढ़ने के साथ ही यूट्यूब पर आप अपने तमाम वीडियोज भी शेयर कर सकते हैं। और अगर आपको यूट्यूब पर कोई और वीडियो भी पसंद आता है तो आप उस वीडियो को भी अपने रिश्तेदारों, जाननेवालों के साथ शेयर कर सकते हैं।

तो ऐसे में अगर आप यूट्यूब पर अपना कोई चैनल चला रहे हैं तो आप उसे नेविगेट भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने ब्राउजर के एड्रेस बार से यूआरएल कॉपी कर सकते हैं। इसके बाद इस कॉपी किए हुए लिंक को ईमेल, फेसबुक मैसेज या कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं। और तो और आप इसे डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों डिवाइसों में अपने यूट्यूब चैनल या वीडियो को शेयर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे शेयर करें।

ऐसे शेयर करें कंप्यूटर से अपना यूट्यूब चैनल

कंप्यूटर में अपना यूट्यूब चैनल शेयर करने के लिए सबसे पहले आप अपने एकाउंट में लॉग इन करें। 

इसके बाद स्क्रीन में ऊपर की तरफ दाई तरफ के कोने में आप रही आपकी फोटो पर क्लिक करें।

अब ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने चैनल पर क्लिक करें।

इन स्टेप्स को करने के बाद अब अपने ब्राउजर के यूआरएल (URL) फ़ील्ड से यूआरएल (URL) को कॉपी कर लें। 

यहां से कॉपी इस यूआरएल को आप ईमेल,फेसबुक मैसेज, या अन्य माध्यम से पेस्ट करके शेयर कर सकते हैं।

ऐसे मोबाइल से शेयर करें अपना यूट्यूब चैनल

सबसे पहले यूट्यूब (YouTube) ऐप पर जाएं। इसमें ऊपर दाईं तरफ आप अपनी फोटो पर क्लिक करें।

इसके बाद खुलने वाले मेन्यू पर अपने चैनल पर क्लिक करें।

यहां तक आने के बाद अब टॉप-राइट में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें।

आखिरी में इसे शेयर करें और क्लिक करें। यहां तक आने के बाद आप फिर से वही मैथड चुने और यहां से अपना चैनल शेयर करें।

Tags:    

Similar News