Infinix Hot 11 S Smartphone : इस दिन भारत में लॉन्च हो रहे Infinix Hot 11 S, स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन हुई लीक
Infinix Hot 11 S Smartphone : Infinix Hot 11 S स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 17 सितम्बर तक लॉन्च करने की उम्मीद जताई है।
Infinix Hot 11 S Smartphone : Infinix Hot 11 S स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 17 सितम्बर तक लॉन्च करने की उम्मीद जताई है। इस स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि जिस प्रोसेसर से Redmi 10 Prime लैस होगा उसी से Infinix Hot 11 S स्मार्टफोन प्रोसेसर लैस होगा। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G 88 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां।
Infinix Hot 11s के Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है और इसमें 5000 mAh की अच्छी बैटरी हो सकती है। जो 18 w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। infinix Hot 11s स्मार्टफोन में 6.82 इंच की डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1640 पिक्सेल है। इसके अलावा Infinix Hot 11s में ऑक्टा-कोर GHz Cortex-A75 और GHz Cortex-A55 होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसपी पोर्ट जैसे फीचर दिए हुए हैं।
Infinix Hot 11s स्मार्टफोन की कैमरा क्वॉलिटी
Infinix के स्मार्टफोन में कैमरा क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें 48MP+2MP के कैमरे होंगे जिससे आप बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। Infinix Hot 11s में सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा देने की उम्मीद है। इसके अलावा इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा (Triple Rear Camera) सेटअप मिल सकता है। इसके साथ इसमें 50 MP का प्राइमरी सेंसर (Primary Sensor) होगा।
Infinix Hot 11s स्मार्टफोन की कीमत
भारत में infinix Hot 11s स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये तक होने की संभावना जताई जा रही है। Infinix Hot 11s को 17 सितंबर 2021 तक देश में लॉन्च किए जाने का अनुमान है। इस स्मार्टफोन के कलर वैरियंट की बात करें तो Infinix Hot 11s स्मार्टफोन में ब्लैक, पर्पल, मोरंडी ग्रीन और हार्ट ऑफ ओशन जैसे रंगों में आ सकता है।