Infinix Hot 50 4G Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review
Infinix Hot 50 4G Review: इंफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Hot 50 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Hot 50 4G Price: इंफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Hot 50 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। दरअसल इंफिनिक्स ने सितंबर की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में अपना एक नया मॉडल Hot 50 5G को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Infinix Hot 50 4G वैरियंट को पेश किया है। जिसे बाद में कंपनी भारत में भी लॉन्च कर सकती है। इन दोनों ही मॉडल में 5G और 4G में प्रोसेसर के अलावा कुछ खास अंतर नहीं है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Hot 50 4G फोन के ग्लोबल स्पेसिफिकेशंस और कीमत के साथ रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Infinix Hot 50 4G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Hot 50 4G Specifications Review)
Infinix Hot 50 4G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Hot 50 4G Specifications, Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो Infinix Hot 50 4G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच FHD+ IPS LTPS डिस्प्ले मिलता है। ये फोन मात्र 7.7mm की आकर्षक डिजाइन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने इस डिवाइस में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर दिया है, जो Mali-G57 MC2 GPU द्वारा संचालित है। ये फोन Android 14 पर आधारित XOS 14.5 पर चलता है।
स्टोरेज के तौर पर कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। ये फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वहीं दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में आता है। इन दोनों ही मॉडल के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। ये वर्चुअल RAM की सुविधा भी देता है।
Infinix Hot 50 4G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कैमरा सेटअप के लिए इस डिवाइस के रियर में F/1.6 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। बैटरी के लिए इस फोन में 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। Infinix कंपनी ने इस फोन पर 5 साल की परफॉर्मेंस फ्लुएंसी, 1600 चार्ज साइकल की गारंटी के साथ 4 साल की टिकाऊ बैटरी का दावा करती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 (a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ और NFC शामिल किया गया है। Hot 50 4G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये फोन 3 शानदार कलर स्लीक ब्लैक, सेज ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे में आता है।
Infinix Hot 50 4G की कीमत (Infinix Hot 50 4G Price)
Infinix Hot 50 4G की कीमत (Infinix Hot 50 4G Price in India) की बात करें तो Infinix Hot 50 4G के 8GB+256GB की कीमत 13,800 रुपए है। ये फोन यूक्रेनी रिटेलर वेबसाइट पर लिस्टेड है।