Infinix Zero 20 और Infinix Note 12 (2023) दमदार कैमरा के साथ होगा लांच, क्लिक कर सकेंगे खूबसूरत सेल्फी, जानें कीमत

Infinix Latest Smartphone 2022 : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स 5 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर Infinix Zero 20 और Infinix Note 12 (2023) स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन में एक समान चिपसेट दिया जा सकता है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-09-29 09:22 IST

Infinix Note 12 (2023) (Image Credit : Social Media)

Infinix Zero 20, Note 12 (2023) Price And Specifications : टेक ब्रांड Infinix अगले महीने 5 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर अपने दो नवीनतम स्मार्टफोन Infinix Zero 20 और Infinix Note 12 (2023) का अनावरण करने वाला है। हाल ही में इन दोनों नए Infinix स्मार्टफोन को AliExpress पर Infinix स्टोर पर देखा गया था। इन दोनों आगामी स्मार्टफोंस के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी की ओर से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि इसके नवीनतम लिस्टिंग के अनुसार दोनों हैंडसेट एंड्रॉइड 12 पर XOS 10.6 स्किन के साथ चलते हैं और MediaTek Helio G99 SoC द्वारा संचालित हो सकते हैं साथ ही दोनों स्मार्टफोन में एक 6.7 इंच का फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले होगा। सामने आई लिस्टिंग के अनुसार, Infinix Zero 20 में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन के रियल पैनल में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

Infinix Note 12 (2023) Specifications

Infinix Note 12 (2023) के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी की ओर से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है हालांकि नवीनतम लिस्टिंग के अनुसार यह आगामी हैंडसेट मॉन्स्टर गेमिंग किट और 4D वाइब्रेशन फीडबैक के साथ एक लीनियर मोटर की सुविधा के साथ लांच किया जा सकता है। यह 7.8 मिमी पतले डिज़ाइन को स्पोर्ट करेगा और इसमें 10-लेयर ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम शामिल हो सकता है। गेम खेलने फिल्म देखने के दौरान बेहतरीन ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए इस स्मार्टफोन में एक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जो आकार में 6.7-इंच का होगा और फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) सपोर्ट के साथ आएगा। Infinix Note 12 (2023) पर आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकें तथा बिना अटके हैवी ऐप को रन करा सकें इसके लिए इसे MediaTek Helio G99 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा।

Infinix Note 12 (2023) में निर्बाध प्रदर्शन के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जिसके साथ आप काफी लंबे वक्त तक कॉल करने, फिल्म देखने, गेम खेलने या अन्य बहुत सी चीजों को करने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं। ऑप्टिक्स के मोर्चे पर भी स्मार्टफोन काफी ज्यादा बेहतर होगा रिपोर्ट के मुताबिक इसमें वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है जबकि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता हैं। स्मार्टफोन का फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा सेटअप कम प्रकाश में भी अद्भुत तस्वीर क्लिक करने में सक्षम होगा। आगामी स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है हालांकि, इसका एक वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसकी विस्तारित रैम सुविधा उपयोगकर्ताओं को 5GB तक अतिरिक्त मेमोरी प्राप्त करने की अनुमति देती है।

Infinix Zero 20 Specifications

Infinix Zero 20 हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ एक इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो फिल्म देखने तथा गेम खेलने के दौरान आपको बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन वाला एक स्मूद ग्राफिक एक्सपीरियंस देता है। बता दें कि डिस्प्ले सेटअप के साथ आपको तेज प्रकाश में भी फोन की स्क्रीन देखने में कोई दिक्कत नहीं महसूस होती है। आगामी हैंडसेट MediaTek Helio G99 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB तक के रैम के साथ जोड़ा जाएगा। बता दें आगामी स्मार्टफोन रैम की मांग बढ़ने पर अपने इंटरनल स्टोरेज का स्पेस यूज़ करके 5GB तक रैम कैपेसिटी को एक्सटेंड कर सकता है। यह वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और एनएफसी कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है, साथ ही इस डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन में एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी शामिल होने की उम्मीद है।

लिस्टिंग के अनुसार, Infinix Zero 20 में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। जिसके साथ आप लंबे वक्त तक स्मार्ट फोन का उपयोग बैटरी ड्रैनेज की चिंता किए बगैर कर सकते हैं। फोन में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए एक 60-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है जो डुअल फ्लैश तथा ओआईएस और ऑटोफोकस के साथ आएगा। स्मार्टफोन केरियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें मुख्य कैमरा 108-मेगापिक्सल का होगा वहीं, अन्य दो कैमरों में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल तथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होने की संभावना जताई जा रही है। Infinix Zero 20 में USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक हो सकता है।

Infinix Zero 20, Infinix Note 12 (2023) Price

Infinix Note 12 (2023) हैंडसेट ब्लू, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए लगभग 14,000 रुपये हो सकती है। वहीं, Infinix Zero 20 स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत एक सिंगल 8GB रैम + 256GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए लगभग 21,000 रुपये है। इन दोनों नए Infinix स्मार्टफोन को 5 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के लिए इत्तला दी गई है।

Tags:    

Similar News