Infinix Zero 40 5G Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

Infinix Zero 40 5G Price Update: इंफिनिक्स ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्च कर दिया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-20 10:19 IST

Infinix Zero 40 5G Price, Infinix Zero 40 5G Price in India, Tech News, Technology, Infinix Zero 40 5G Features, Infinix Zero 40 5G Review

Infinix Zero 40 5G Price: इंफिनिक्स ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले, परफॉरमेंस के लिए Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट आदि फीचर्स मिलते हैं। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी मजबूत हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Zero 40 5G Features, Price And Review):

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Infinix Zero 40 5G Features, Price And Review) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1500Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। सुरक्षा के लिए इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और TÜV रीनलैंड आई-केयर मोड सर्टिफिकेशन मिलता है। चिपसेट के लिए Infinix Zero 40 5G में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। ये फोन आर्म कॉर्टेक्स-ए78 कोर वाला ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ आता है। स्टोरेज और रैम के तौर पर इस फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ इसे एक्सटेंटेड रैम तकनीक के साथ आता है। Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ OIS तकनीक वाला 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ये फोन 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP कैमरा लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा मिलता है।


ये फोन AI फीचर्स के साथ आता है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी ले अलावा ये फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Infinix Zero 40 5G में स्मार्ट एन्हांस्ड फीचर्स वाला AI-पावर्ड सूट के साथ AI इरेजर, AI वॉलपेपर, AI कट-आउट स्टिकर फीचर मिलता है। ये फोन AI Vlog, AI इमेज जेनरेटर, AI ट्रांसलेट और कंटेंट बनाने के लिए AI टेक्स्ट जेनरेटर कर सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। इसपर 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 36 महीने यानी की 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल सिम 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई 6e के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, स्टीरियो स्पीकर जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं।

Infinix Zero 40 5G की कीमत और उपलब्धता (Infinix Zero 40 5G Price And Availability):

Infinix Zero 40 5G की कीमत और उपलब्धता (Infinix Zero 40 5G Price And Availability) की बात करें तो ये फोन भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। डिवाइस के 12जीबी रैम +256जीबी मेमोरी की कीमत करीब 27,999 रुपए है। इस फोन के बड़े मॉडल 12GB रैम+512 GB की कीमत 30,999 रुपए है। इस फोन पर चुनिंदा बैंक द्वारा 3,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इसके बेस मॉडल 24,999 और टॉप मॉडल 27,999 रूपए में मिल जाएगा। इस फोन को कंपनी ने मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्लैक और वॉयलेट गार्डन जैसे तीन कलर में लॉन्च की है ।

Tags:    

Similar News