Infinix Zero 40 5G: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review और कीमत

Infinix Zero 40 5G Price: Infinix ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने Infinix Zero 40 5G को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च की है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-02 11:45 IST

Infinix Zero 40 5G 

Infinix Zero 40 5G Price: Infinix ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है। कंपनी ने Infinix Zero 40 5G को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च की है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन 12जीबी रैम के साथ ही 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा को सपोर्ट करता है। इस फोन में अन्य कई तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Zero 40 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और रिव्यू ( Infinix Zero 40 5G Features, Specifications, Review And Price):

Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत और रिव्यू ( Infinix Zero 40 5G Features, Specifications, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इनफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने यूजर्स के लिए 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिए हैं। ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज देता है। ये फोन मीडियाटेक डॉयमेंशन 8200 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। 

Infinix Zero 40 5G में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। ये फोन एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग और 20W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 


Infinix Zero 40 5G की कीमत (Infinix Zero 40 5G Price):

Infinix Zero 40 5G की कीमत (Infinix Zero 40 5G Price in India) की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। Infinix Zero 40 5G के 12GB+256GB मॉडल की कीमत मलेशिया में करीब RM 1699 है जो भारतीय मूल्य के हिसाब से 32,794 रुपए मानी जा रही है। ये फोन वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शंस में आता में है जल्द ही इस स्मार्टफोन के भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News