Instagram Employee Layoffs: तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक (TPM) के पदों को किया खत्म, 60 कर्मचारियों को मेटा ने नौकरी से निकाला, दोबारा से आवेदन करने का आश्वासन

Instagram Employee Layoffs: Ai तकनीक की बढ़ती उपयोगिता के साथ अब तकनीकी पदों पर खतरा मंडराना शुरू हो चुका है।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-01-14 11:56 IST

इंस्टाग्राम कंपनी ने तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक (TPM) के पदों को किया खत्म, 60 कर्मचारियों को मेटा ने नौकरी से निकाला, दोबारा से आवेदन करने का आश्वासन: Photo- Social Media

Instagram Employee Layoffs: इसी क्रम में टेक दिग्गज कंपनी मेटा हाल ही में मिली जानकारियों के आधार पर इंस्टाग्राम के तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक के पदों को समाप्त करने जा रही है। इस छंटनी के तहत कंपनी ने तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक (TPM) के पद पर काम कर रहे 60 कर्मचारियों की नौकरी को समाप्त कर दिया गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर्मचारियों की छंटनी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसी योजना के तहत उसने इस हफ्ते कर्मचारियों की छंटनी की लिस्ट जारी की जा चुकी है।

2022 और 2023 में भी हुई थी छटनी कर्मचारियों को दिया गया यह ऑफर

मेटा ने इससे पहले भी 2022 में 11,000 नौकरियों में कटौती की थी और 2023 में 10,000 अतिरिक्त कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। इसी क्रम में मेटा द्वारा की गई छंटनी के तहत कंपनी ने तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक (TPM) की कई सारी नौकरियों को समाप्त कर दिया है। इसी के साथ मेटा ने छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए ये भी ऑफर पेश किया है कि नौकरी से बाहर किए गए कर्मचारियों को अपने पदों को सुरक्षित करने के लिए फिर से आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कर्मचारी एक नई साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरते हुए दुबारा से नौकरी में आ सकते हैं। हालांकि, जो कर्मचारी कम्पनी द्वारा ऑफर की जा रही नियुक्तियों का यदि कर्मचारी विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं तो उनका रोजगार मार्च में खत्म कर दिया जाएगा।

इन कंपनियों ने भी की छंटनी की घोषणा

इंस्टाग्राम की तर्ज पर गूगल और अमेजन ने भी हाल ही में अपने कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। गूगल कंपनी ने वॉइस एक्टीवेटेड गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर और अन्य विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर रही है। अमेजन ने प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो डिवीजन से भी कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत गेमिंग कंपनी ट्विच ने कुल 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने की घोषणा की है।अमेजन ने प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो डिवीजन से भी कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला लिया है।

Tags:    

Similar News