Instagram ला रहा शानदार फिचर, अब एक अकाउंट पर दो Profile की मिलेगी सुविधा

Instagram Feature: दुनियाभर में इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं। इंस्टाग्राम भी अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फिचर लाता रहता है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-01-30 15:32 GMT

Instagram Feature: दुनियाभर में इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं। इंस्टाग्राम भी अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए नए फिचर लाता रहता है। आपने कभी इंस्टाग्राम का क्लोज फ्रेंड्स फीचर यूज किया होगा जो आपको अपने पोस्ट, रील्स, स्टोरी और नोट्स को केवल क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। वहीं अब मेटा के स्वामित्व वाला फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ऐप एक और ऐसा ही कमाल का फीचर ला रहा है। जिससे आप एक अकाउंट पर ही दो प्रोफाइल आसानी से बना सकेंगे।

क्या है ये Flipside feature

Instagram प्राइवेसी को और भी बेहतर करने के लिए एक “Flipside” नाम का एक नया फीचर लाने वाला है। इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने दी है। दरअसल कंपनी का कहना है कि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे जल्द पेश करने की तैयारी में है। यह फीचर यूजर्स को एक सेकेंडरी फोटो ग्रिड बनाने की भी सुविधा देगा। जिसे सिर्फ सिलेक्टेड फ्रैंड ही देख पाएंगे। बता दें यह आपके मौजूदा प्रोफाइल के ऑप्शन अकाउंट की तरह ही दिखाई देगा और आपको चुनिंदा यूजर्स को इसे शो करने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही आप यहां कुछ पर्सनल फोटो और वीडियो भी आसानी से पोस्ट कर सकेंगे।


वहीं, इस बीच, थ्रेड्स का फ्लिपसाइड टूल भी खूब वायरल हो रहा है। थ्रेड्स का वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अब आपको अपने परिवार और खास दोस्तों के लिए एक ही प्रोफाइल में दो ग्रिड मिलने की बात सामने आई है। हालांकि कुछ यूजर्स को तो ये खास फीचर मिलना भी शुरू हो गया है। बता दें फ्लिपसाइड को पहली बार पिछले साल दिसंबर में डेवलपर एलेसेंड्रो पलुजी (@alex193a) द्वारा एक्स पर शेयर किया गया था। फ्लिपसाइड सिर्फ आपके और आपके खास दोस्तों के लिए प्रोफाइल में एक नई जगह ऑफर कर रहा है। फ़ॉलोअर्स एक बटन पर टैप करके या अपने प्राइमरी प्रोफाइल पर नीचे की ओर स्वाइप करके किसी भी यूजर के फ्लिपसाइड अकाउंट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

Tags:    

Similar News