Instagram New Features: लाया खास फीचर, यूजर्स को मिलेगा अब Snapchat वाली सुविधा

Instagram New Features: जल्द ही यूजर्स को लोकेशन शेयरिंग फीचर मिलने वाला है। बता दें फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप के लिए इस फीचर को इंटरनली टेस्ट किया जा रहा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-06 07:45 IST

Instagram New Features: इंस्टाग्राम अक्सर अपने यूजर्स के लिए खास फीचर लाता रहता है। अब हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए स्पेशल फीचर पेश किया है, जो बिल्कुल snapchat के फीचर जैसा ही है। इस फीचर के आने से इंस्टाग्राम यूजर्स को बड़ा फायदा होगा।

Instagram ने पेश किया खास फीचर

दरअसल Instagram में जल्द ही यूजर्स को लोकेशन शेयरिंग फीचर मिलने वाला है। बता दें फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप के लिए इस फीचर को इंटरनली टेस्ट किया जा रहा है। ये फीचर बिलकुल स्नैपचैट जैसा ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि Snapchat की तरह ही यूजर्स अपने लास्ट लोकेशन को क्लोज फ्रेंड्स के साथ रीयल टाइम में शेयर कर पाएंगे। 

जानकारी के लिए बता दें कि, स्नैपचैट में भी कुछ इसी तरह का फीचर देखने को मिलता है, जिसमें आपके फ्रेंड्स के स्नैप्स की लोकेशन देखी जा सकती है। इंस्टाग्राम भी पिछले कुछ समय से इस फीचर को लेकर काम कर रहा था। दरअसल इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है। इस फीचर के बारे में जानकारी Meta के प्रवक्ता ने दी है।


TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिवर्स इंजीनियर Alessandro Paluzzi ने पिछले साल इंस्टाग्राम के इस फीचर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था। जिसपर मेटा ने कंफर्म किया था कि, इंस्टाग्राम के इस फीचर को फिलहाल सिर्फ इंटरनल प्रोटोकॉल पर टेस्ट किया जा रहा है। जिसका मतलब यह है कि, सिर्फ कंपनी के क्लोज मेंबर इस फीचर को टेस्ट कर रहे हैं।

टेस्टिंग के बाद ही इसके बीटा वर्जन को रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स रियल टाइम लोकेशन को अपने फ्रेंड्स को नोट्स के फॉर्म में भेज सकेंगे। बता दें इंस्टाग्राम के इस फीचर के अलावा Ghost Mode पर भी काम किया जा रहा है। इस फीचर में यूजर्स अपने लास्ट एक्टिव लोकेशन को क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर कर पाएंगे। साथ ही अन्य यूजर्स के लिए वो इसे छिपा सकेंगे। 

Tags:    

Similar News