बहुत सस्ता हुआ Iphone 11, मिल रहा भारी डिस्काउंट, तुरंत पहुंचे अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में...

iphone 11 Discount Sale :अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल जारी है इस सेल में ढेरों ऑफर्स के साथ आईफोन 11 को खरीदने का मौका मिल रहा है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-09 16:58 IST

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

 iphone 11 Discount Sale : ई - कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon) पर ग्रेट इंडियन सेल जारी है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 10 अक्टूबर तक चलेगी। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल (Amazon Great Indian Sale) में यूजर्स के लिए बेहतरीन मौका दिया जा रहा है। इस सेल के माध्यम से यूजर्स आईफोन 11 को काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं अमेजन की सेल में iphone 11 की कीमत (iphone 11 price) और स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारी।

iphone 11 स्पेसिफिकेशन

अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल जारी है इस सेल में ढेरों ऑफर्स के साथ आईफोन 11 को खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके चलते एप्पल आईफोन 11 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का Liquid Retina एचडी डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन के साइड बेजल पतले हैं। वहीं iphone 11 में A 13 Bionic चिपसेट दी गई है। इसके साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12 MP के दो सेंसर दिए गए हैं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12 MP का कैमरा दिया गया है।

आईफोन 11 स्मार्टफोन(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में iphone 11 कीमत

आपको बता दें कि अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में iphone 11 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में आईफोन 11 स्मार्टफोन के 64 GB मॉडल को 39,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। वहीं आईफोन 11 के 128 GB वाले मॉडल को 44,999 रुपये में दिया जा रहा है और आईफोन 11 स्मार्टफोन के 256 GB मॉडल को 64,999 रुपये में ग्राहक को दिया जा रहा है। आईफोन 11 स्मार्टफोन को रेड, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में दिया जा रहा है।

आईफोन 11 स्मार्टफोन(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

iphone 11 में दिए जा रहे ऑफर्स

अमेज़न की इस सेल में iphone 11 के खरीद पर ढेरों ऑफर्स दिए गए हैं। आईफोन 11 स्मार्टफोन की खरीद पर HDFC बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा। अगर आप अमेजन की ग्रेट इंडियन की सेल में HDFC बैंक मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड से मोबाइल की खरीद पर 10 गुना कैश प्वाइंट दिया जाएगा।इसके साथ iphone 11 के 64 GB वेरियंट को एक्सचेंज ऑफर पर 26,349 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 128 GB वेरियंट को एक्सचेंज करने पर 31,349 रुपये और 256 GB वेरियंट को 51,349 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत 2 अक्टूबर को हुई थी। इस सेल की समाप्ती 10 अक्टूबर को होनी है। इस सेल में काफी कम दामों में स्मार्टफोन को खरीदने का मौका मिल रहा है। यूजर्स इस में आईफोन 11 के साथ कई स्मार्टफोन को सस्ते दामों में ककल तक खरीद सकते हैं। 

Tags:    

Similar News