iPhone 15 हुआ बेहद सस्ता, फोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट ऑफर
iPhone 15 Offer Discount: iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। आईफोन 15 पर यूजर्स को कंपनी बंपर ऑफर और डिस्काउंट दे रही है।;
iPhone 15 Offer Discount: iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। आईफोन 15 पर यूजर्स को कंपनी बंपर ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर यूजर्स बेहद सस्ते दाम में iphone 15 खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।
आईफोन 15 में यूजर्स को 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है। साथ ही ये फोन 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। वहीं इस फोन में दूसरा कैमरा 12MP का है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 15 पर मिल रहे बंपर ऑफर डिस्काउंट के साथ इस फोन के फीचर्स और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Iphone 15 पर मिल रहा बंपर छूट (Iphone 15 Big Offers Discounts):
अगर आप आईफोन 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल Apple अपने लेटेस्ट मॉडल पर बंपर छूट दे रहा है। Iphone 15 पर यूजर्स को तगड़ा छूट मिल रहा है। बता दें कि, Iphone 16 के लॉन्च होने से ही पहले ही Iphone 15 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। आईफोन 15 के दाम कम हो गए हैं, जिसे आप फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के बाद खरीद सकते हैं। आईफोन 15 की कीमत में कटौती हुई है। इस फोन पर 12 हजार 901 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसका मतलब है, य आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 15 को 79,900 रुपए की जगह 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसदी डिस्काउंट भी मिलेगा। इस फोन पर बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी कंपनी दे रही है, जो कि 50 हजार रुपए तक का है।
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Iphone 15 Specifications And Features):
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Iphone 15 Specifications And Features) की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 6.1 इंच का डिस्प्ले (iphone 15 Display Review) मिलता है, जिसका मेन कैमरा 48MP का है और दूसरा कैमरा 12MP का पोर्टेट कैमरा है। इस फोन में सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप दी गई है। ये फोन में बायोनिक A16 चिप के साथ आता है। ये फोन USB 3.2 Gen 5 का सपोर्ट भी करता है। आईफोन 15 में आपको पावरफुल बैटरी मिलती है। इस फोन को खरीदने पर 1 साल की वॉरंटी और 6 महीने इन बॉक्स एसेसरीज वॉरंटी मिल जाती है।