iPhone 15 हुआ सस्ता, 50 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा ये फोन

Apple iphone 15 Price: अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Iphone 15 काफी सस्ता हो चुका है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-27 07:33 IST

iPhone 15 Price, iphone 15 Price in India, Tech News, Technology, iphone 15 Features, iphone 15 Review

Apple iphone 15 Price: अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Iphone 15 काफी सस्ता हो चुका है। दरअसल एक लंबे इंतजार के बाद फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल लाइव हो चुकी है। फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहकों को iPhone 15 बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Iphone 15 हुआ बेहद सस्ता (iphone 15 Offers And Discounts):

बता दें कि, फ्लिपकार्ट से iphone 15 फोन को 49,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 बीते साल 79,990 रुपये में लॉन्च हुआ था। अब flipkart iphone 15 फोन को 50 हजार रुपए से भी कम में खरीदने का मौका दे रहा है। दरअसल 26 सितंबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान, प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए और 27 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए, iPhone 15 Pro 128GB मॉडल 89,999 रुपए में उपलब्ध है। इस फोन की मूल कीमत 1,19,999 रुपए से कम है।


फ्लिपकार्ट सभी यूजर्स को 10,000 रुपए का बेस डिस्काउंट दे रहा है, जिससे कीमत घटकर 99,999 रुपए रह गई है। वहीं बैंक ऑफ़र और एक्सचेंज डील के बाद इस फोन पर 10,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट वीआईपी ग्राहक एक्सचेंज पर 2,000 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। iPhone 15 Pro Max की कीमत भी 1,39,999 रुपए से घटाकर 1,09,900 रुपए कर दी गई है।

Iphone 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Iphone 15 Features And Specifications) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे और बेहतर हैं। इस फोन में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में A16 बायोनिक चिप मिलता है। आईफोन 15 के कैमरे (iphone 15 Camera) की बात करें तो, इस फोन के बैक साइड पर 48mp के साथ 12mp कैमरा सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में एक यूएसबी-सी पोर्ट ऑप्शन दिया गया है। Iphone 15 के बैटरी भी काफी तगड़ी और बेहतरीन है।

Tags:    

Similar News