Iphone 16: कैमरा में होगा बड़ा बदलाव, अन्य फीचर्स भी होंगे जबरदस्त

iPhone 16 Features: एप्पल अपने अपकमिंग मॉडल में काफी बदलाव कर सकता है। iphone 16 Series में कुछ बदलाव नजर आएंगे।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-28 05:45 GMT

iPhone 16 

iPhone 16 Features: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iphone 16 Series में कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। लेकिन आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने दे पहले ही इसके डीटेल्स लीक हो चुके हैं। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी इस फोन में कुछ बदलाव कर सकती है। 

दरअसल एप्पल के नए आईपैड और मैकबुक मॉडल्स के बाद अब यूजर्स को नई iPhone 16 Series का बेसब्री से लॉन्च होने का इंतजार है। लेकिन अभी से ही इसके डिटेल्स लीक हो चुके हैं। जिसके बाद आईफोन 16 प्रो मैक्स की कैमरा डिटेल्स लीक हुई हैं। जिससे ये, पता चलता है कि, इस बार प्रो मैक्स वेरिएंट में अपग्रेडेड फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा भी कई बदलाव शामिल हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Iphone 16 Series Features, Launch Date And Price):

Iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो इस सीरीज के फीचर्स काफी तगड़े हैं। लीक हुई डिटेल्स के अनुसार, आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में नया 48 मेगापिक्सल Sony IMX903 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। लेकिन ये अपग्रेड केवल प्रो मैक्स वेरिएंट तक ही सीमित रहने वाला है। इसके अलावा आईफोन 16 प्रो मॉडल में एपल लवर्स को 48 मेगापिक्सल Sony IMX803 कैमरा सेंसर मिल सकता है। 

वहीं लीक हुई डिटेल्स के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर भी शामिल हो सकता है। इतना ही नहीं अपग्रेड के साथ लो-लाइट में कैमरा परफॉर्मेंस को पहले की तुलना और बेहतर किया जा सकता है। बता दें कि, नई आईफोन सीरीज में पहले की तरह ही 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिल सकता है, जो 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आएगा। 

Apple की ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज (Flagship Smartphone Series) इन-डिवाइस AI फीचर्स से लैस होने वाली है। बता दें कि, Samsung की तरह Apple ने भी नए फ्लैगशिप फोन में AI फीचर ks इस्तेमाल किया है। Apple के इस अपकमिंग फोन में Baidu का AI चैटबॉट Ernie भी शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी मौजूद होंगे। 


एप्पल आईफोन 16 सीरीज की लॉन्च डेट (,Iphone 16 Series Launch Date) की बात करें तो इस फोन को कंपनी सितंबर या अक्टूबर माह तक लॉन्च कर सकती है। 

Iphone 16 की कीमत (Iphone 16 Price in India) की बात करें तो, इस फोन की कीमत को लेकर फिल्हाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, उम्मीद है कि, आईफोन 16 Pro Max फोन Iphone 16 सीरीज का सबसे महंगे फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, यूएस में iPhone 16 Pro Max की कीमत करीब 1199 डॉलर (1 लाख 136 रुपए) रखी जा सकती है। ऐसे में भारत में iphone 16 Series के फोन की कीमत ज्यादा हो सकती है। हालांकि, आईफोन 16 की कीमत भारत में कितनी होने वाली है, इसे लेकर फिल्हाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, भारत में इस फोन पर 10 हजार रुपए का हाइक भी मिल सकता है।  

Tags:    

Similar News