iPhone 16 pro Max vs iPhone 16 Plus: दोनों में से बेहतर कौन ?

iPhone 16 pro Max vs iPhone 16 Plus: एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-10 09:20 IST

iPhone 16 pro Max vs iphone 16 Plus 

iPhone 16 pro Max vs iPhone 16 Plus: एप्पल ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने iphone 16, iPhone 16 Pro, iphone 16 plus, iphone 16 Pro Max को मार्केट में उतारा है। ये सभी स्मार्टफोन्स तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone 16 pro Max vs iphone 16 Plus में से कौन सा फोन है बेहतर:

iPhone 16 pro Max के फीचर्स, कीमत और रिव्यू 

iPhone 16 pro Max के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iPhone 16 pro Max Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro चिपसेट मिलता है। कंपनी के अनुसार, A18 Pro में 16 कोर CPU दिया गया है, जबकि नया GPU गेम में 2x फास्ट रे ट्रेसिंग भी मिलता है। कंपनी का ये भी कहना है कि, ये चिप पिछले साल के मॉडल की तुलना में अधिक पावर एफिशिएंट होने वाला है और पहले से फास्ट USB डेटा ट्रांसफर स्पीड देने में मदद करने वाला है।

iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के साथ इस फोन में 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में gen AI फीचर्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा इस फोन में नया 'कैमरा कंट्रोल' बटन प्रो मॉडल मिलता है। iPhone 16 Pro Max में 48 MP का मेन कैमरा के साथ 48 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12 MP का फ्रंट लेंस दिया गया है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,676mAh की बैटरी मिलती है। iPhone 16 Pro Max की कीमत की बात करें तो इसके 256GB की कीमत 1,44,900 रुपए है। इस फोन के 512GB की कीमत 1,64,900 रुपए और इसके 1TB की कीमत 1,84,900 रुपए है। 


iphone 16 Plus के फीचर्स, कीमत और रिव्यू 

iphone 16 Plus के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iphone 16 Plus Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। ये फोन Apple A18 चिपसेट के साथ आता है। ये फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर पर चलता है। ये फोन 8GB RAM के साथ आता है। इस फोन में 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है।

इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जो शिफ्ट OIS के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में 12MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का एक फ्रंट कैमरा मिलता है। ये फोन Li-ion, MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एक्शन बटन, एप्पल इंटेलीजेंस और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं। कंपनी द्वारा इस फोन को 5 कलर्स ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। iPhone 16 Plus तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसके 128GB की कीमत 89,900 रुपए, 256GB की कीमत 99,900 रुपए और 512GB की कीमत करीब 1,19,900 रुपए है। 

Tags:    

Similar News