iPhone 16 Series Update: लॉन्च होते ही सस्ता हुआ Iphone 16, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

iPhone 16 Series Price: एप्पल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च के बाद कंपनी यूजर्स को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-13 12:19 IST

iPhone 16 Series Price, iPhone 16 Series Price in India, Tech News, Technology 

iPhone 16 Series Price: एप्पल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च होते ही कंपनी यूजर्स को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसका फायदा उठाकर यूजर्स बेहद सस्ते दाम में iphone 16 Series को खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 16 Series पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ इस फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

iphone 16 Series पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर (iphone 16 Series Big Offers and Discounts):

iphone 16 Series पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट ऑफर (iphone 16 Series Big Offers and Discounts) की बात करें तो कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर बंपर ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus 13 सितंबर से शाम 5 बजकर 30 मिनट से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, प्री-ऑर्डर के बाद 20 सितंबर से इन दोनों मोबाइल्स की सेल शुरू हो जाएगी। आईफोन 16 (iphone 16) और आईफोन 16 प्लस (iphone 16 Plus) फोन ultramarine, teal, pink, white और black कलर में लॉन्च हुआ है। 

बता दें कि, आईफोन 16 सीरीज पर कंपनी की ओर से 5,000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। ये छूट सलेक्टिड बैंक कार्ड्स पर मिल रही है। ICICI Bank, Axis Bank और American Express cards से खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप कोई पुराना आईफोन Apple Trade In के तहत एक्सचेंज करते हैं तो कंपनी की ओर से 4,000 रुपए की एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट मिलेगा। वहीं सेकेंड हैंड आईफोन की कंडिशन के हिसाब से ये प्राइस 67,500 रुपए तक भी जा सकती है। EMI पर भी इस फोन को खरीदा जा सकता है।


iPhone 16 फोन को EMI पर खरीदने के लिए कंपनी की ओर से 3 महीने और 6 महीने की नो कॉस्ट EMI मिलेगी। जिसके मुताबिक हर महीने 12,483 रुपए की किश्त देने होगी। इसका मतलब ये है कि, 12483 x 6 = 74,898 यानी फ्री EMI के साथ 5 हजार रुपए का फायदा होगा। Iphone 16 Series के फीचर्स भी तगड़े हैं। 

Iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो (iphone 16 Series Features, Price And Review):

Iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो (iphone 16 Series Features, Price And Review) की बात करें तो इसके फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। iPhone 16 में 6.1-इंच का डिस्प्ले के साथ ही iphone 16 प्लस मॉडल में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही मॉडल में Super Retina XDR OLED डिस्प्ले शामिल है।

प्रोसेसर के लिए iPhone 16 और iPhone 16 Plus में नया A18 प्रोसेसर मिलता है। iPhone 16 सीरीज कंपनी के लेटेस्ट iOS 18 पर बेस्ड है। इसके साथ ये फोन नए मॉडल AI फीचर्स Apple Intelligence से लैस है। iPhone 16 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल लेंस मिलता है। इसमें 2X टेलीफोटो ऑप्टिकल जूम के अलावा अल्ट्रा वाइड कैमरा है। ये कैमरा सेंसर ऑटो-फोकस सपोर्ट के साथ आया है। ये फोन लो लाइट के दौरान 2.6x तक ज्यादा लाइट कैप्चर करता है, जिससे इमेज क्वालिटी बेहतर आती है। ये कैमरा सेटअप मैक्रो कैमरा भी सपोर्ट के साथ आता है। Iphone 16 Series की शुरुआती कीमत इसके 128GB की 79,900 रुपए है। 

Tags:    

Similar News