Iphone 17 Air: अब तक का सबसे पतला आईफोन, डिटेल्स लीक, जानें कीमत और फीचर्स

Iphone 17 Air Launch Price Features: एप्पल अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज iphone 17 Series को लॉन्च करने को लेकर चर्चा में है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-17 07:45 IST

iPhone 17 Air (Credit: Social Media)

Iphone 17 Air Launch Price Features: एप्पल अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स सीरीज iphone 17 Series को लॉन्च करने को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज के तहत Iphone 17 Air लॉन्च होगा (Iphone 17 Air Launch Date in India), जो कंपनी का अल्ट्रा थिन आईफोन मॉडल होगा। Apple iphone 17 Air में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। कंपनी Apple iphone 17 Air को कई बड़े बदलाव के साथ पेश करेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 17 Air के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Iphone 17 Air के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (iPhone 17 Air Features, Specifications, Price And Launch Date):

दरअसल Apple iPhone 17 Air की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। ये Apple कंपनी का अभी तक का सबसे पतला आईफोन होगा। इस फोन में कई दमदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, iphone 17 Air फोन को Apple का सबसे पतला आईफोन कहा जा रहा है। 


दरअसल साउट कोरिया के जरनल के Sisa Journal के अनुसार, Apple के iPhone 17 Air की मोटाई लगभग 6.25mm है। iPhone 17 Air आईफोन, iPhone 16 और iPhone 16 Plus से 20 प्रतिशत पतला और मैक्स और मैक्स प्रो मॉडल पर 25 प्रतिशत होने वाला है। कुछ लीक रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि, ये फोन 5mm पतला हो सकता है। ये हैंडसेट सीरीज से iPhone 17 Plus फोन को रिप्लेस करेगा। Iphone 17 Air की कीमत (iphone 17 Air Price in India) की बात करें तो UK में 899 यूरो (लगभग 92,000 रुपए) होने वाला है।

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले, एक सिंगल रियर कैमरा और Apple का अपना 5G मॉडेम होने वाला है। इस हैंडसेट में नई A19 चिप और डायनामिक आइलैंड की सुविधा मिलने वाली है, लेकिन इस फोन में सिर्फ एक रियर कैमरा होगा। Iphone 17 Air डिवाइस में Apple के इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए 8GB RAM मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो एप्पल अपने इस अपकमिंग फोन को स्लिम करने के चक्कर में इस फोन के साथ कई बदलाव कर सकता है। पतले फोन का मतलब ही अक्सर छोटी बैटरी है और ये सिंगल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। Iphone 17 Air के लॉन्च डेट (iphone 17 Air Launch Date in India) की बात करें तो कंपनी इस फोन को इस साल सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है।  

Tags:    

Similar News