iPhone 17 Pro Details: अब नया आईफोन होगा सबसे पावरफुल, डिटेल्स लीक, जानें कीमत
Iphone 17 Pro Details Leaks: एप्पल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। iphone 16, iphone 16 Pro, iphone 16 Pro Max, iphone 16 Plus लॉन्च हुआ।;
iPhone 17 Pro Details Leaks: एप्पल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने iphone 16, iphone 16 Pro, iphone 16 Pro Max, iphone 16 Plus को मार्केट में उतारा है। वहीं अब इस फोन के बाद iphone 17 Pro के डीटेल्स लीक हो गए हैं। लीक डीटेल्स के मुताबिक iphone 17 Pro अब तक का सबसे पावरफुल फोन होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 17 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
iphone 17 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iPhone 17 Pro Price and Features)
iphone 17 Pro के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 17 Pro Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आएगा। इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Pro और iPhone SE 4 लॉन्च होगा। दरअसल एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ (Ming-Chi-Kuo) ने iPhone 17 Pro Max के रैम समेत कई फीचर्स की जानकारी दी है।
मिंग-ची-कुओ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर iPhone 17 Pro Max को शेयर कर बताया कि, अगले साल यानी 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro Max में 12GB रैम का सपोर्ट मिलने वाला है। वहीं, इस सीरीज के अन्य मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Pro और iPhone SE 4 में 8GB रैम मिलने वाला है। इसके प्रो मैक्स मॉडल में AI कैपेबिलिटीज को बेहतर बनाने के लिए सबसे ज्यादा रैम मिल सकता है।
iPhone 17 Pro Max में कूलिंग सिस्टम के लिए वेपर चेंबर (VC) टेक्नोलॉजी और ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल हो सकता है। 2025 में लॉन्च होने वाले नए iPhone मॉडल में थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया जाएगा। iPhone 17 Pro Max फोन iPhone 16 Pro Max का अपग्रेड होगा। ये प्रीमियम आईफोन iOS 19 और ऑन-डिवाइस AI फीचर से लैस होने वाला है।