iPhone 17 Update: आईफोन में पहली बार मिलने जा रहा ये खास डिसप्ले, जानें फीचर्स, कीमत

Iphone 17 Ki kimat: एप्पल जल्द ही अपने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले ही iphone 17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-02 13:52 IST

iPhone 17 (Credit: Social Media)

iPhone 17 Price Features: एप्पल अपने अगले iPhone Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही Iphone 17 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल कंपनी ने iPhone 16 को मार्केट में उतारा था। अब iPhone 17 को इस साल के अंत यानी सितंबर या अक्टूबर माह तक लॉन्च कर सकती है। Iphone 17 में पहली बार खास डिसप्ले फीचर मिलने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone 17 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

iPhone 17 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 17 Features, Specifications, Price And Review):

iPhone 17 में पहली बार खास डिसप्ले फीचर मिलने वाला है। कंपनी पूरी iPhone 17 लाइनअप में ProMotion हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, Apple ने अपने Pro iPhones को रेगुलर मॉडलों से अलग फीचर देने की तैयारी में है। कंपनी ने आईफोन्स में ProMotion फीचर यानी हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को सीमित किया था। Iphone 17 वैनिला में ProMotion फीचर मिलता है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 


iPhone 17 में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। iPhone 17 में 120Hz LTPO OLED पैनल मिल सकता है। iPhone 17 Air/Slim में LTPO स्क्रीन मिल सकती है।

Iphone 17 के लॉन्च डेट की बात करें तो उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है। iPhone 17 के कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव नजर आ सकते हैं। iPhone 17 सीरीज में कैमरा मॉड्यूल पिल-शेप (पिल आकार) का मिल सकता है, जो कि पिछले डिजानों से काफी अलग होगा। Iphone 17 में कैमरा हॉरिजेंटल तरीके से सेट किए जाएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया है। Iphone 17 में कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं। Iphone 17 की कीमत (iphone 17 Price In India) को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News