iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4: धांसू फीचर्स, शानदार परफार्मेंस, कीमत कम, दोनों में से बेहतर कौन
iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4: Apple ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन iphone 16 Series को लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी जल्द ही iphone SE 4 लॉन्च करने की तैयारी में है।;
iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4: Apple ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन iphone 16 Series को लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी जल्द ही iphone SE 4 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। लेकिन इससे पहले ही इसके फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। जिसकी तुलना iphone SE 3 से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4 में से कौन सा फोन है बेहतर और इस फोन के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4 Features, Price And Launch Date):
iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iPhone SE 3 Vs iPhone SE 4 Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। iPhone SE 4 में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। iPhone SE 3 में भी 4.7-इंच की स्क्रीन मिली थी। Iphone SE 4 में 6.1-इंच की स्क्रीन मिल सकती है। ये आईफोन शार्प कॉन्ट्रास्ट व बेहतर व्यूइंग एंगल ऑफर कर सकती है, जिनके साथ ये फोन iPhone 14 या 15 जैसा अनुभव देने वाला है।
Iphone SE 4 का डिज़ाइन iPhone 14 जैसा होगा। ये फोन स्लिम होगा और इसका बेज़ेल भी कम होगा। iPhone SE 4 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा बेहतर होगा जबकि iphone SE 3 में 12MP का रियर कैमरा मिलता है। iPhone 16 की ही तरह iphone SE 4 A18 चिपसेट के साथ आ सकता है। इस फोन में 8GB तक की रैम मिलेगी और कुछ Apple Intelligence के फ़ीचर के साथ आता है। iPhone SE 4 फोन iPhone 16 को कड़ी टक्कर दे सकता है। Iphone SE 4 फोन में Apple का Face ID फ़ीचर मिलता है। इस फोन के अन्य फीचर्स में USB-C, OLED पैनल, Action बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं। Apple के Pro मॉडलों में मौजूद Action Button भी SE 4 में मिल सकता है।
iPhone SE 4 की कीमतें (iPhone SE 4 Price):
iPhone SE 4 की कीमतें (iPhone SE 4 Price) की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। iPhone SE 3 की कीमत 43,900 रुपए है।