iPhone SE 4: पहली बार मिलेगा खास फीचर, जानें कीमत और लॉन्च डेट

iPhone SE 4 Price Features: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iphone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-10 09:50 IST

iphone SE 4 (Credit: Social Media)

iPhone SE 4 Price Features: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iphone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। दरअसल इस फोन को एपल के सबसे मचअवेटेड लॉन्च में से एक बस आने ही वाला है।

इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसका डीटेल्स लीक हो गया है। जिसके अनुसार, एपल अफोर्डेबल आईफोन को लॉन्च करने के लिए किसी इवेंट को आयोजित नहीं करेगा बल्कि, इसकी अनाउंसमेंट सिर्फ एक प्रेस रिलीज वीडियो से करेगा।

iPhone SE 4 फोन में पहली बार फेस आईडी मिलेगा। इसके साथ ही iphone SE 4 फोन में A18 चिपसेट मिलेगा iphone SE 4 फोन के सभी फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone SE 4 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:


Iphone SE 4 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (iphone SE 4 Feature, Specifications, Price And Launch Date):

Chipset: iphone SE 4 फोन में यूजर्स को कंपनी द्वारा A18 चिपसेट दिया जा सकता है। इतना ही नहीं iphone SE 4 फोन एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करने वाला सबसे सस्ता iPhone होगा। ये फोन iOS 18 पर चलेगा।

Display: iphone SE 4 फोन में होम बटन की जगह एक मॉडर्न डिजाइन मिल सकता है। पहली बार इस फोन में फेस आईडी भी मिलेगा।

Camera: iphone SE 4 फोन में इसमें फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP सेंसर मिल सकता है।

Battery And Charging: iphone SE 4 फोन USB-C चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला है।

Launch Date: iphone SE 4 फोन (iphone SE 4 Launch Date in India) इस महीने हो लॉन्च हो सकता है। कुछ लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iphone SE 4 फोन इस महीने ही यानी 11 फरवरी को लॉन्च हो सकता है।

Price: iphone SE 4 फोन की कीमत (iphone SE 4 Price in India) को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। 

Tags:    

Similar News