Nothing Phone (3a) में मिलेगा iPhone जैसा ये खास फीचर, जानें कीमत

Nothing Phone 3a Price Features: Nothing Phone 3a को इस साल ही लॉन्च किया जाएगा। Nothing Phone 3a में iphone जैसा एक खास फीचर मिलने वाला है। Nothing Phone 3a का फीचर्स जबरदस्त है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-05 13:22 IST

Nothing Phone (3a) (Credit: Social Media)

Nothing Phone 3a Price Features: Nothing Phone के अगले सीरीज Nothing Phone 3a को लेकर पिछले काफी समय से यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं। जिसके बाद अब आखिरकार कंपनी भी Nothing Phone 3a को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। Nothing Phone 3a को इस साल ही लॉन्च किया जाएगा। Nothing Phone 3a में iphone जैसा एक खास फीचर मिलने वाला है। Nothing Phone 3a का फीचर्स जबरदस्त है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Nothing Phone 3a के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:


Nothing Phone 3a के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Nothing Phone 3a Feature, Specifications, Price And Launch Date):

Price: Nothing Phone 3a फोन की कीमत 30000 से कम हो सकती है। 

Display: Nothing Phone 3a में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इस फोन में फिजिकल कैप्चर बटन दिया जाएगा। कंपनी द्वारा इस बटन की इमेज पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, 'योर सेकेंड मेमोरी, वन क्लिक अवे', जो दर्शता है कि फोन में एक कैप्चर बटन दिया जाएगा। 

Chipset: Nothing Phone 3a क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।

Camera: Nothing Phone 3a में पीछे की ओर 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलने की संभावना जताई गई है। आगे की तरफ इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद भी जताई गई है। इस स्मार्टफोन का कैमरा ऑप्टिकल और डिजिटल जूम फीचर को सपोर्ट करने वाला है। 

Nothing Phone 3a नथिंग फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद जा रही है।

Storage: Nothing Phone 3a फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। 

Launch Date: Nothing Phone 3a की लॉन्च डेट सामने आ गई है। ये फोन इस साल ही यानी 4 मार्च को लॉन्च होगा। 

Tags:    

Similar News