iQOO 12 5G Price in India: 60000 के इस फोन को खरीदें 40000 से भी कम में

iQOO 12 5G Price Discount Offer: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। iqoo अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन iqoo 12 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-04 12:31 IST

iQOO 12 5G Discount Offer Price in India (Credit: Social Media)

iQOO 12 5G Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। iqoo अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन iqoo 12 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। Iqoo 13 5G फोन के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन की कीमत कम हो गई। Iqoo 13 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। आइकू 12 पर Amazon भारी छूट दे रहा है। 60000 के इस फोन को 40000 से भी कम में खरीद सकते हैं। Iqoo 12 फोन के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iqoo 12 5G फोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ iqoo 12 5G फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Iqoo 12 5G फोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (iqoo 12 5G Discount Offer)

Iqoo 12 5G के 256GB फोन की कीमत 59,000 रुपए है। इस फोन पर अमेजन बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 45,999 रुपए है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को 42,750 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि, ये फोन के कंडीशन पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर्स भी इस फोन पर मिलता है, जिसके बाद इस फोन को 40000 से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 


iqoo 12 5G फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यू (iqoo 12 5G Features, Review, Specifications And Price):

  1. Display: Iqoo 12 5G में 6.78-इंच 1.5K डिसप्ले, LTPO AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस और ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Iqoo 12 5G फोन में वेट टच फीचर मिलता है।
  2. Processor: iqoo 12 5G फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर काम करता है। 
  3. RAM And Storage: iqoo 12 5G फोन रैम एक्सटेंड तकनीक के साथ मौजूद है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर 24GB RAM प्रदान करता है।
  4. Camera: iQOO 12 5G के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट, 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन1 अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल ज़ूम वाला 64-मेगापिक्सल OV64B टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP लेंस मिल जाता है।
  5. Battery: iQOO 12 5G फोन 5,000mAh की बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Iqoo 12 5G फोन 120W फास्ट-चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आता है। ये फोन 27 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। 
  6. Specs: iQOO 12 में गेमिंग के लिए एक Q1 डिसप्ले चिप के साथ IP64 रेटिंग, वाई-फाई 7, 6K VC फोर-जोन कूलिंग सिस्टम के अलावा डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी मिलता है। ये फोन डुअल-फ़्रीक्वेंसी जीपीएस, आईआर ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और हैप्टिक फीडबैक के लिए एक्स-एक्सिस लीनियरमोटर के साथ आता है। 
Tags:    

Similar News