Motorola G45 5G Vs Poco M6 5G: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

Motorola G45 5G Vs Poco M6 5G Price and Features: मोटोरोला और पोको के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस लिस्ट में Motorola G45 5G और Poco M6 5G का नाम शामिल है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-04 08:45 IST

Motorola G45 5G Vs Poco M6 5G Price and Features (Credit: Social Media(

Motorola G45 5G Vs Poco M6 5G Price and Features: मोटोरोला और पोको के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस लिस्ट में Motorola G45 5G और Poco M6 5G का नाम शामिल है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola G45 5G और Poco M6 5G में से फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर:


Motorola G45 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Motorola G45 5G Features, Review, Specifications And Price):

  1. Display: moto g45 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का बड़ा ब्राइट डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन और पंच होल डिजाइन मिल जाता है।
  2. Chipset: moto g45 5G में स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट मिलता है।
  3. Storage: moto g45 5G में 8जीबी तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ 16GB तक रैम दी गई है।
  4. Camera: moto g45 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस के अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए moto g45 5G फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिल जाता है। 
  5. Battery: moto g45 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  6. Specs: moto g45 5G फोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स, पानी और धूल से बचने वाली IP52 रेटिंग के साथ मोटा जेस्चर फीचर्स के अलावा13 5G बैंड्स, डुअल सिम 5जी के अलावा ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  7. OS: moto g45 5G फोन एंड्रॉयड 14 पर रन जीता है। moto g45 5G फोन पर कंपनी 1 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट मिल जाती है।

Poco M6 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Poco M6 5G Features, Review, Specifications And Price):

  1. Price: POCO M6 5G का 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर ये फोन 8499 रुपए में मिलता है।
  2. Display: Poco M6 5G फोन में 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ साथ Corning Gorilla Glass 3 की सेफ्टी सपोर्ट मिलता है। 
  3. Processor: POCO M6 5G फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिल जाता है। 
  4. Battery: POCO M6 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 
  5. OS: POCO M6 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है।
  6. Camera: POCO M6 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा के अलावा फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फीचर्स मिलते हैं।  
Tags:    

Similar News