Vivo V50: खूबसूरत डिजाइन, तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये धांसू फोन, जानें कीमत

Vivo V50 Price Features: विवो अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo V50 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो वी50 अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड करने वाला है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-04 11:48 IST

Vivo V50 (Credit: Social Media)

Vivo V50 Price Features: विवो अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Vivo V50 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो वी50 अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड करने वाला है। Vivo V50 मोबाइल Vivo V40 का सक्सेसर होगा जिसे पिछले साल यानी 2024 के जून में लॉन्च किया गया था। Vivo V50 का फीचर्स और डिजाइन तगड़ा होगा।

Vivo V50 5G फोन के लॉन्च होने से ही पहले ही इसका डीटेल्स लीक हो गया है। Vivo V50 5G फोन में तगड़ी 6,000mah बैटरी के साथ Vivo V50 5G मोबाइल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के अलावा कई जबरदस्त फीचर्स भी इस फोन में मिलने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V50 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:  


Vivo V50 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Vivo V50 Feature, Specifications, Price And Launch Date):

Display: Vivo V50 5G में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले के साथ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo V50 फोन को राउंड ऐज डिजाइन पर बनाया गया है।

Processor: Vivo V50 5G फोन स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया हो सकता है। 

Battery: Vivo T3 5G फोन में तगड़ी 6,000mah बैटरी मिल सकता है।

Camera: Vivo V50 5G मोबाइल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर बने डुअल रियर कैमरा सेटअप में दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। 

Color: Vivo V50 5G फोन भारतीय बाजार में ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) कलर ऑप्शन में मिल सकता है।

Launch Date: Vivo V50 5G फोन (Vivo V50 5G Launch Date in India) 18 फरवरी तक लॉन्च हो सकता है। 

Price: Vivo V50 5G फोन की कीमत (Vivo V50 5G Price in India) को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।  

Tags:    

Similar News