Oppo K12X 5G Vs OnePlus Nord CE 4 Lite: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील
Oppo K12X 5G Vs OnePlus Nord CE 4 Lite: मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां जिनके स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी हाई है। इस लिस्ट में Oppo K12X 5G और OnePlus Nord CE 4 Lite शामिल है।;
Written By : Anupma Raj
Update:2025-02-04 07:15 IST
Oppo K12X 5G Vs OnePlus Nord CE 4 Lite: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां जिनके तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी हाई है। इस लिस्ट में Oppo K12X 5G और OnePlus Nord CE 4 Lite का नाम शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo K12X 5G Vs OnePlus Nord CE 4 Lite में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:
Oppo K12X 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Oppo K12X 5G Features, Review, Specifications And Price):
- Color: Oppo K12x 5G फोन ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वाइलेट कलर के साथ लॉन्च हुआ है।
- Processor: Oppo K12x 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दी गई है।
- Storage: Oppo K12x 5G हैंडसेट में 6GB रैम व 8GB रैम ऑप्शन के साथ साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है।
- Display: OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच बड़ी LCD डिस्प्ले और एचडी+ रेजॉलूशन मिल जाता है।
- Specs: Oppo K12x 5G हैंडसेट में IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिल जाती है।
- Battery And Charging: Oppo K12x 5G हैंडसेट 5100mAh बड़ी बैटरी और 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नलॉजी सपोर्ट दी गई है।
- Price: Oppo K12x 5G की शुरुआती कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।
OnePlus Nord CE 4 Lite के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus Nord CE 4 Lite Features, Review, Specifications And Price):
- Display: OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स को सपोर्ट मिल जाता है।
- Processor: प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Processor, Storage And RAM) के तौर पर Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC मिल जाता है। ये फोन 8GB की LPDDR4X RAM के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट - 128GB और 256GB के साथ आता है।
- Camera: OnePlus Nord CE4 Lite 5G के कैमरा (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Camera) के तौर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, इसके बैक पैनल में 2MP का मोनो शूटर कैमरा लेंस के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
- OS: OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.0 पर चलता है। ये फोन IP54 रेटिंग को सपोर्ट करता है।
- Price: OnePlus Nord CE4 Lite 5G की कीमत (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Price in India) की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत 19,999 रुपए है।
- Color: OnePlus Nord CE 4 Lite फोन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ आता है।