Realme C63 5G: 14000 के इस मोबाइल को खरीदें 10000 से भी कम में
Realme C63 5G Price Features: Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स Realme C63 5G पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। Realme C63 5G फोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।;
Realme C63 5G (Credit: Social Media)
Realme C63 5G Price Features: Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स Realme C63 5G पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। Realme C63 5G फोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। Realme C63 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बाद इस फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme C63 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ Realme C63 5G फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Realme C63 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर (Realme C63 5G Discount Offer):
Realme C63 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बात करें तो इस फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। लेकिन इस फोन पर मिल रहे 14% के डिस्काउंट ऑफर के बाद इस फोन की कीमत 11,999 रुपए हो गई है। एक्सचेंज ऑफर भी इस फोन पर मिल रहा। जिसके बाद इस फोन की कीमत 10000 से भी कम हो गई है। हालांकि, ये फोन के कंडीशन पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर्स भी इस फोन पर मिल रहा है।
Realme C63 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Realme C63 5G Features, Review, Specifications And Price):
Display: Realme C63 5G में 6.67 इंच एलसीडी फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ के साथ स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 625 निट्स मिलता है।
Camera: Realme C63 5G फोन में डिस्प्ले पर दी गई पंच होल में फ्रंट कैमरा मिलता है। Realme C63 5G डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ 32MP AI कैमरा मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए Realme C63 5G फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Processor: Realme C63 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर और Mali G57 GPU दिया गया है।
OS: Realme C63 5G हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड पर चलता है।
Storage: Realme C63 5G डिवाइस में 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिल जाता है। रैम को 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Realme C63 5G फोन को 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को सपोर्ट करता है। Realme C63 5G स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
Battery: Realme C63 5G में 5000mAh की बैटरी और 10W Quick Charge सपोर्ट मिलती है।