iQOO 12 Desert Red Review: लॉन्च हुआ शानदार डिजाइन वाला फोन, जानें कैसा है रिव्यू

iQOO 12 Desert Red Review: कंपनी ने हाल ही में iQOO 12 को भारत में लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस फोन का एक और नया एडिशन लॉन्च किया है। जिसका नाम है iQOO 12 Desert Red।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-05 10:52 IST

iQOO 12 Desert Red Review

iQOO 12 Desert Red Review: आइकू ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। जो शानदार डिजाइन के साथ साथ तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। बता दें कंपनी ने हाल ही में iQOO 12 को भारत में लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस फोन का एक और नया एडिशन लॉन्च किया है। जिसका नाम है iQOO 12 Desert Red, तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO 12 Desert Red के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में:

iQOO 12 Desert Red के रिव्यू, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (iQOO 12 Desert Red Review, Specifications And Features):

iQOO 12 Desert Red के रिव्यू, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को डिजर्ड रेड कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है। बता दें आइकू ने अपने इसी फोन का लेजेंड और अल्फा कलर वेरिएंट को पिछले साल दिसंबर 2023 में भारतीय बाजारों में उतारा था। बता दें इस लेटेस्ट एडिशन वाले फोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ स्पोर्ट और वेट टच टेक्नोलॉजी के साथ आता है। वहीं इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। 

iQOO 12 Desert Red फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस FunTouchOS 14 पर चलता है। इसमें यूजर्स को तीन एंड्रॉयड वर्जन के अपडेट मिलेंगे। वहीं इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP के मेन OIS कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा के साथ साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस वाला कैमरा मिलेगा। इसमें 16MP का एक फ्रंट कैमरा भी है। 


iQOO 12 Desert Red में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। इस फोन में HiFi ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलेगा। ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। बता दें इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे।

iQOO 12 Desert Red की कीमत (iQOO 12 Desert Red Price):

iQOO 12 Desert Red की कीमत की बात करें तो इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 52,999 रुपये है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 57,999 रुपये है। बता दें इस फोन की बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी। जिसे आप अमेजन इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। 


Tags:    

Similar News