कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च iQOO Z9 Series, जानें कीमत
iQOO Z9 Series: कंपनी ने चीन में अपनी नई सीरीज iQOO Z9 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में iQOO Z9 Turbo iQOO Z9 और iQOO Z9x स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है।
iQOO Z9 Series: iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चीन में अपनी नई सीरीज iQOO Z9 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने तीन डिवाइस को मार्केट में उतारा है। इस सीरीज में iQOO Z9 Turbo iQOO Z9 और iQOO Z9x स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है। इन सभी फोन में 6000mAh की बैटरी और 16GB रैम की सुविधा मिलती है।
इस सीरीज के लाइनअप में Z9, Z9x और Z9 टर्बो शामिल हैं। दरअसल ये सभी फोन पिछले साल की iQOO Z8 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुई हैं। Z9x बेस वेरिएंट है तो वहीं Z9 टर्बो टॉप-एंड मॉडल है। ये तीनों ही फोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO Z9 सीरीज के रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:
iQOO Z9 सीरीज के रिव्यू और फीचर्स (iQOO Z9 Review And Features):
iQOO Z9 सीरीज के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9 में 6.78-इंच के साथ AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इतना ही नहीं iQOO Z9 Turbo नई लाइनअप में सबसे प्रीमियम मॉडल की फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज आता है।
इसके अलावा iQOO Z9 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। वहीं इस फोन के कैमरा की बात करें तो iQOO Z9 Turbo फोन में पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का नया Sony LYT-600 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है।
वहीं अगर iQOO Z9 की बात करें तो इस फोन में पीछे की ओर 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 50MP Sony LYT-600 सेंसर और16MP का सेल्फी शूटर भी है। इसके अलावा iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है।
वहीं अगर iQOO Z9x स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। वहीं अगर इस फोन की प्रोसेसर की बात करें तो iQoo Z9x में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इस फोन के कैमरा की बात करें तो iQOO Z9x में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP AI एंटी-शेक लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। बता दें कि, अगर iQOO Z9x के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
iQOO Z9 सीरीज की कीमत (iQOO Z9 Series Price):
iQOO Z9 सीरीज की कीमत की बात करें तो iQoo Z9 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1,499 यानी करीब 17,000 रुपये हैं। वहीं 8GB + 256GB की कीमत CNY 1,599 यानी करीब 18,700 रुपए है। इसके अलावा इस फोन के 12GB + 256GB की कीमत CNY 1,799 करीब 20,000 रुपए तय की गई है। 12GB + 512GB वाला टॉप-एंड वेरिएंट CNY 1,999 यानी करीब 23,000 रुपए तय की गई है। इसके अलावा iQoo Z9x की कीमत 8GB + 128GB वर्जन की कीमत CNY 1,299 यानी करीब 15,000 रुपए है। इस फोन को डार्क नाइट, फेंग युकिंग और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा iQoo Z9 Turbo के 12GB+256GB मॉडल की कीमत CNY 1,999 यानी करीब 23,000 रुपए है। इसके अलावा इस फोन के 16GB+ 256GB, 12GB+ 512GB और 16GB+ 512GB की कीमत क्रमशः CNY 2,299 यानी करीब 26,000 रुपए, CNY 2,399 यानी करीब 28,120 रुपये और CNY 2,599 यानी करीब 29,000 रुपए है। बता दें कि, iQoo Z9 Turbo और iQoo Z9 को डार्क नाइट, माउंटेन ग्रीन और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर में लॉन्च हुआ है। ये तीन फोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च हुआ हैं।