iQOO Z9 Series vs Oppo K12: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर
iQOO Z9 Series vs Oppo K12 की डिमांड भी काफी हाई है। ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। दोनों ही फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं।
iQOO Z9 Series vs Oppo K12: अगर आप कम दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। iQOO Z9 Series और Oppo K12 की डिमांड भी काफी हाई है। ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। अगर आप भी iQOO Z9 Series और Oppo K12 को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आप इनका रिव्यू देख लें। तो आइए जानते हैं कि iQOO Z9 Series vs Oppo K12 कौन सा फोन है बेहतर और इनका रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:
iQOO Z9 Series के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (iQOO Z9 Series Review, Features And Price):
iQOO Z9 Series के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो iQOO Z9 सीरीज के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस सीरीज के तीन फोन को लॉन्च किया है। iQOO Z9 Turbo और iQOO Z9 में 6.78-इंच के साथ AMOLED डिस्प्ले है। वहीं iQOO Z9 Turbo प्रीमियम मॉडल फोन है, जो स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। बता दें कि,iQOO Z9 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। iQOO Z9 Turbo फोन में पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का नया Sony LYT-600 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। iQOO Z9 फोन में पीछे की ओर 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 50MP Sony LYT-600 सेंसर और16MP का सेल्फी शूटर भी है। iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा iQOO Z9x फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। iQoo Z9x में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर है। वहीं iQOO Z9x में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP AI एंटी-शेक लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8MP का कैमरा है। iQOO Z9x फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। iQOO Z9 सीरीज की कीमत की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 17,000 रुपये से होती है। वहीं इस सीरीज की टॉप वेरिएंट की कीमत 29,000 रुपए है। ये सभी फोन डार्क नाइट, माउंटेन ग्रीन और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर में लॉन्च हुआ है।
Oppo K12 के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Oppo K12 Review, Features And Price):
Oppo K12 के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट को सपोर्ट करता है। वीवो के इस फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का फायदा मिलेगा। Oppo K12 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। Oppo K12 को 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इस फोन को 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से चार्ज कर सकते हैं। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 21,832 रुपए है। इस फोन की टॉप वेरिएंट की कीमत 28,732 रुपए है। इस फोन को कंपनी ने क्लियर स्काई और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।