iQOO Z9 Turbo 8s Gen 3: कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा फोन, जानें कीमत
iQOO Z9 Turbo Price: iQOO Z9 Turbo 5G जल्द लॉन्च होगा। इस फोन को iQOO Z9 5G सीरीज में शामिल किया जाएगा। इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर भी होगा।
iQOO Z9 Turbo Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बेहतर विकल्प मौजूद है। वहीं iQOO भी अपना अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। iQOO अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo 5G को जल्द लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO Z9 Turbo 5G के लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत:
iQOO Z9 Turbo 5G के फीचर्स (iQOO Z9 Turbo 5G Features):
iQOO Z9 Turbo 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन को iQOO Z9 5G सीरीज में शामिल किया जाएगा। दरअसल इसे पिछले डिवाइस से भी ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। iQOO Z9 Turbo 5G को जल्द ही मार्केट में कंपनी द्वारा उतारे जाने की तैयारी है। बता दें कि हाल ही में iQOO ने iQOO Z9 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी iQoo Z9 Turbo को भी लॉन्च करेगी।
iQOO Z9 Turbo 5G की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो ये मॉडल 1.5K रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। साथ ही ये डिवाइस मॉडल नंबर V2352A हो सकता है। इस फोन की खासियत होगी इसका प्रोसेसर। यानी इस फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इतना ही नहीं इस फोन में 6.67-इंच 120Hz फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है।
इस फोन में 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर होगा, जिसे 8GB रैम, 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज और Android 14-आधारित फनटचOS 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9 Turbo 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इतना ही नहीं इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ शूटर शामिल है। इसके अलावा हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेंसर भी है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो iQOO Z9 Turbo 5G में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। बता दें iQOO Z9 Turbo 5G को ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।