itel A80 Price in India: Moto G05 को टक्कर देने आया ये फोन, फीचर्स जबरदस्त, कीमत बेहद कम
itel A80 Price and Features: हाल ही में मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन itel A80 को भारत में लॉन्च किया है। itel A80 फोन में कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।;
itel A80 Price Features: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन itel A80 को भारत में लॉन्च किया है। itel A80 फोन में कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं itel A80 में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ itel A80 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
itel A80 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (itel A80 Features, Specifications, Price And Review):
Price: itel A80 इंडिया में इसकी कीमत 6,999 रुपए है।
Storage: itel A80 मोबाइल में 4जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। itel A80 4GB Virtual RAM तकनीक के साथ आता है, जिसे फोन के फिजिकल 4जीबी रैम के साथ मिलकर 8GB RAM (4GB+4GB) तक बढ़ाया जा सकता है।
Display: itel A80 में 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन मिलती है जो आइपीएस पैनल पर बनी है। itel A80 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर चलती है।
Color: itel A80 स्मार्टफोन Sandstone Black, Glacier White और Wave Blue कलर में आता है। कंपनी itel A80 मोबाइल पर free screen replacement का ऑप्शन दे रही है, जिसकी वैलेडिटी फोन खरीदने के 100 दिनों के भीतर फ्री मुफ्त में है।
Processor: itel A80 स्मार्टफोन में यूनिसोक टी603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड और 12नैनोमीटर आर्क्टिेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट मिलता है जो कम बजट फोन के लिए बेस्ट माना जाता है।
OS: itel A80 फोन एंड्रॉयड 14 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में गूगल गो ऐप्स को इंस्टाल किया जा सकता है।
Camera: itel A80 फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। itel A80 फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल एचडीआर लेंस के साथ सेकेंडरी एआई लेंस मिलता है। itel A80 फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है।
Battery: itel A80 स्मार्टफोन में 5,000mah बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।
Specs: itel A80 फोन में IP54 रेटिड फीचर है जो इसे पानी की छींटों व धूल से सुरक्षित रखता है। itel A80 फोन में साउट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर है। कंपनी itel A80 फोन के साथ 3 साल का लैग-फ्री फ्यूएंसी एक्सपीरियंस मिलेगी।